लखनऊ महानगर अध्यक्षों का सम्पन्न हुआ शपथ-ग्रहण समारोह

90

कांग्रेस पार्टी के लखनऊ महानगर अध्यक्षों का सम्पन्न हुआ शपथ.ग्रहण समारोह।शपथ-ग्रहण समारोह मंे प्रदेश कांग्रेस एवं लखनऊ शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हुए सम्मिलित।कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने एवं आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त करने की भरी हुंकार।

लखनऊ । शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पार्क रोड पर आज लखनऊ शहर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त शहर अध्यक्षों (शहर अध्यक्ष लखनऊ उत्तर एवं शहर अध्यक्ष लखनऊ दक्षिण) का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। शपथग्रहण समारोह में भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे। जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं प्रभारी लखनऊ सैफ अली नकवी एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव व प्रभारी लखनऊ श्री रमेश कुमार शुक्ल मौजूद रहे।

 उल्लेखनीय है कि अजय कुमार श्रीवास्तव‘अज्जू’ को लखनऊ शहर उत्तरी का शहर अध्यक्ष एवं दिलप्रीत सिंह ‘डीपी’ को लखनऊ शहर दक्षिणी का अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के अनुमोदनोपरान्त कुछ दिनों पूर्व नियुक्त किया गया है।

शहर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के सचिव रमेश शुक्ल प्रभारी लखनऊ ने दोनों अध्यक्षों को शपथ दिलाकर पदभार ग्रहण करवाया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व शहर अध्यक्ष श्री सुशील दुबे जी ने की  तथा संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता जे०पी०मिश्रा जी ने की स

कार्यक्रम में लखनऊ के सभी हिस्सों से आये सैकंडो कार्यकर्ताओं एवं नेतागणों के साथ पुराने कांग्रेसजनों ने दोनों अध्यक्षों को बधाई दिया एवं ये संकल्प भी लिया कि आने वाले समय में आगामी विधानसभा चुनाव .2022में कांग्रेस पार्टी का परचम लहराना है स

शपथ ग्रहण करने के पश्चात दोनों अध्यक्षों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए जमीनी स्तर पर कांग्रेस पार्टी के संगठन को बूथ लेवल तक मजबूत करने के लिए अपनी वचनबद्धता  दोहराई तथा आज के समय में जिस प्रकार महंगाई व अपराध चरम सीमा पर है उनसे जनता को राहत दिलाने के लिए समयदृसमय पर राज्य.सरकार एवं भारत सरकार को घेरने का काम करेंगे साथ.ही.साथ राज्य व केंद्र सरकार की नाकामियों को भी उजागर करते रहेंगे सइस मौके पर कई लोगों ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक.दुसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की स

कार्यक्रम के अन्त में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें आगामी 2022 में कांग्रेस पार्टी किसी भी दल से गठबन्धन नहीं करेगी तथा लखनऊ की हर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी जिससे लखनऊ के कार्यकर्ताओं को दूसरे दल के लोगों के पास न जाना पड़े। जिसकी वजह से पूर्व में संगठन को काफी हानि उठानी पड़ी है तथा दूसरा प्रस्ताव यह पारित किया गया कि जो कार्यकर्ता मेहनत से संगठन का कार्य करेगा उसे ही आगामी नगर निगम के चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी बनाया जाएगा तथा किसी बाहरी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाएगा। इन दोनों प्रस्तावों का मौजूद सभी कांग्रेसजनों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया तथा इन दोनों प्रस्तावों को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के माध्यम से कांग्रेस महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्रीमती प्रियंका गांधी जी तक पहुंचाकर इसका अनुमोदन कराया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी ;कोषाध्यक्षद्ध, श्याम किशोर शुक्ल पूर्व विधायक, सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव एवं दिनेश सिंह प्रभारी प्रशासन, बोध लाल शुक्ल पूर्व शहर अध्यक्षए मो० मारूफ खान अनुसुइया शर्मा अमरनाथ अग्रवालए ओंकारनाथ सिंह, अशोक सिंहए डा0 उमा शंकर पाण्डेय,मनोज तिवारीए श्री शैलेन्द्र तिवारीए मुकेश सिंह चौहान पूर्व शहर अध्यक्ष, गौरव चौधरी पूर्व जिलाध्यक्ष, नसीम पंडित, प्रमोद सिंह एश्री  अनीस अंसारी ए श्री ब्रिजेश सिंहए विजय बहादुरए प्रदीप गौड़, जगदीश वाल्मीकि, मो० सनाउल हक, मो० रईस अहमद, राजेंद्र पाण्डेय, राजेंद्र शुक्ल, श्री नरेश वाल्मीकि, के० के० शुक्ल, संजय श्रीवास्तव, अंकित सक्सेना  सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेतागण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे