अयोध्या में श्रीरामलला का जन्मोत्सव भव्यता से सम्पन्न

86

अयोध्या में श्रीरामलला का जन्मोत्सव भव्यता से सम्पन्न एवं करोड़ों लोगों ने सजीव प्रसारण देखा।

अयोध्या में प्रधानमंत्री जी द्वारा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के 5 अगस्त 2020 के भूमिपूजन समारोह के बाद तथा कोविड लहर के बाद नये फाइवर के मंदिर में श्रीराम लला का जन्मोत्सव/श्रीराम नवमी की तैयारी मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार विगत 15 दिनों से की जा रही थी जिसमें जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त एवं स्वयं मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न चरण में इसकी तैयारी की समीक्षा की गयी थी। इस माह के प्रथम कार्यदिवस को एक अप्रैल को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा इस मेले को भव्यता से मनाने के निर्देश दिये गये थे। उसी के अनुरूप आज रामलला का जन्मोत्सव ठीक 11ः30 बजे प्रारम्भ हुआ तथा 12 बजे ‘‘भय प्रकट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी। हर्षित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप विचारी। के उनके जन्मोत्सव के छन्द को आचार्यो, संत महात्माओं, अधिकारियों, श्रद्वालुओं एवं मीडिया कर्मियों द्वारा सस्वर गाया गया तथा उनके 108 नाम सहित अन्य श्रीराम चन्द्र जी के एवं दशरथ नन्दन के छन्दों को गाया गया। पूरे अयोध्या में उल्लास के साथ वातावरण में अबीर रंग उड़ाते हुये लगभग अयोध्या के 175 मंदिरों में एक समय भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार श्रीराम लला विराजमान मंदिर का तथा श्री कनक बिहारी मंदिर का दूरदर्शन द्वारा एवं आकाशवाणी द्वारा सजीव प्रसारण किया गया। इस कार्य के लिए समय से अपर मुख्य सचिव सूचना डा0 नवनीत सहगल द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये थे। अंतिम समय में ए0एन0आई0 न्यूज नेटवर्क को भी सजीव प्रसारण के लिए लगाया गया।

इस प्रसारण में लगभग 100 से ज्यादा कार्यक्रम सम्बंधी एवं तकनीकी स्टाप लगाये गये थे। इस प्रसारण का देश के दूरदर्शन, नेशनल एवं यूपी के अलावा सभी चैनलों ने प्रसारित किया। देश में जन्मोत्सव के कार्यक्रम को पहली बार मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सजीव प्रसारण से करोड़ों लोगों ने देखा तथा वहां पर भगवान के भोग लगाये गये हुये प्रसाद, चरणामृत एवं फल आदि वितरित किये गये, जिसमें अयोध्या की धरती पर लाखों श्रद्वालुओं ने प्रसाद के साथ साथ भंडारे का भी आनन्द लिया। पूरे शहर को साफ सफाई, बेहतर व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, प्रशासनिक व्यवस्था, मीडिया कवरेज व्यवस्था की गयी थी तथा शहर में लगभग दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर एलईडी बैन लगाये गये थे जिससे आम श्रद्वालुओं ने इस सजीव प्रसारण का आनन्द लिया। इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय यहां के संतों, श्रद्वालुओं एवं मा0 मुख्यमंत्री जी को जाता है। इस सफलता के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर मण्डलायुक्त श्री नवदीप रिणवा, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या रेंज श्री कविन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय आदि अधिकारियों ने अपने परिवार के साथ इस जन्मोत्सव के भव्य आयोजन का अवलोकन किया।

उक्त अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना डा0 नवनीत सहगल, सूचना निदेशक श्री शिशिर सिंह भी पल-पल की जानकारी अपने मोबाइल फोन से ले रहे थे तथा निर्देश दे रहे थे। उक्त अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के वरिष्ठ सदस्य संत जिनेन्द्र दास जी अन्य सदस्य श्री अनिल मिश्र, विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ श्री दिनेश जी, मुख्य पुजारी श्री सत्येन्द्र दास जी सहित अन्य पुजारी गण, श्रीराम जन्मभूमि कार्यालय के श्री गोपाल जी, श्री राजकुमार, रामशंकर जी, एलएनटी के प्रमुख श्री विनोद मेहता जी, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, एलएनटी के वरिष्ठ अभियन्ता एवं पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। इसके अलावा श्रीराम जन्मभूमि के वरिष्ठ अधिकारी श्री पंकज, निरीक्षक/आरएमओ श्री अर्जुन देव, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी श्री अरविन्द चतुर्वेदी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री राजकुमार राय, एसडीएम सदर श्री रामकुमार शुक्ला सहित अनेकों वरिष्ठ अधिकारी एवं हजारों की संख्या में श्रद्वालु, गणमान्य नागरिक सर्वश्री बलराम दास, जयराम दास, गोविन्द दास, श्रवण दास, अनिल दास, विश्व हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे। यहां के लोकप्रिय सांसद श्री लल्लू सिंह, लोकप्रिय विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता सहित अनेक वैद्विक एवं कर्मकांडों के विद्वान आदि उपस्थित थे। साथ ही हमारे दूरदर्शन टीम के अनुपम स्वरूप, रमा द्विवेदी, श्याम नारायण चौधरी, अमित कुमार, मयंक श्रीवास्तव, विवेक शुक्ला आदि तथा आकाशवाणी के श्री संजय, श्री सचिन एवं एएनआई के कामना हजेला, राजेश कुमार, अजय कुमार आदि टीम के प्रभारी भी उपस्थित थे। सभी श्रद्वालुओं को श्रद्वाभाव से प्रथम बार श्रीराम जन्मभूमि परिसर में प्रसाद वितरण किया गया। सभी ने शासन एवं प्रशासन के कार्यो की सराहना की।


उक्त अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना डा0 नवनीत सहगल, मण्डलायुक्त श्री नवदीप रिणवा, पुलिस महानिरीक्षक श्री के0पी0 सिंह, सूचना निदेशक श्री शिशिर सिंह, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह ने आम जनमानस के सहयोग की तथा मीडिया के सहयोग की सराहना की तथा इनके सहयोग के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया गया तथा कहा कि अयोध्या का कार्यक्रम श्रीरामलला की एवं हनुमान जी की कृपा से अच्छा होता है आगामी हम लोगों को 15 अप्रैल को महामहिम उपराष्ट्रपति के भ्रमण को सफल कराना है।