स्वास्थ्य के लिए कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं- जिलाधिकारी

88

अपने जीवन के बेहतर स्वास्थ्य के लिये कोविड का टीका केन्द्रों पर जाकर अवश्य लगवायें-जिलाधिकारी

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के खतरों और जीवन की क्षति से बचाने के लिये पूरे देश एवं प्रदेश के साथ-साथ जनपद अयोध्या में भी आरम्भ हो चुका है। 01 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष एवं उससे ऊपर के समस्त नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है।

कोविड का टीका निःशुल्क जनपद के समस्त सरकारी जिला स्तरीय अस्पतालों-जिला चिकित्सालय,जिला महिला चिकित्सालय,श्रीराम चिकित्सालय, मेडिकल कालेज के साथ ही जनपद के अन्य समस्त सरकारी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर में सोमवार से शनिवार तक 6 दिवसों में कोविड टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त चिन्हित निजी अस्पतालों राज राजेश्वरी हास्पिटल नहरबाग, चिरंजीव हास्पिटल नाका, जगत हास्पिटल नाका चुंगी रायबरेली रोड, अयोध्या आई हास्पिटल अयोध्या, दिव्य हास्पिटल सिविल लाइन्स परिक्रमा मार्ग, निर्मला हास्पिटल साकेतपुरी कालोनी देवकाली में सप्ताह में कम से कम 4 दिवस (सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार) पर कोविड टीकाकरण कार्य किया जा रहा है।

चिन्हित निजी चिकित्सालयों में प्रति डोज रू0 250 की दर से कोविड का टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन समय प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक है। कोविड टीकाकरण हेतु प्री रजिस्ट्रेशन करवाये हुए लाभार्थियों के साथ-साथ टीकाकरण सत्र पर सीधे आने वाले लाभार्थियों को सत्र पर ही पंजीकृत करते हुए टीकाकरण किया जायेगा।

सभी जनपदवासियों, लाभार्थियों से अनुरोध है कि टीकाकरण सत्र पर अपने साथ एक भारत सरकार द्वारा अधिकृत फोटो आई0डी0, आधार कार्डध्वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें जन्म तिथि अंकित हो अवश्य लायें और अपनी बारी का इन्तजार जरूर करें।

    जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि जनपद को कोविड-19 (कोरोना वायरस संक्रमण) से मुक्त कराने एवं अपने जीवन और बेहतर स्वास्थ्य के लिये कोविड का टीका टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर अवश्य लगवायें। जनपद में दो प्रकार की वैक्सीन लगायी जा रही है-कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन। दोनो ही प्रकार की वैक्सीन गुणवत्तापूर्ण एवं सुरक्षित होने के साथ-साथ एक जैसी ही प्रभावी है। उक्त उम्र के सभी नागरिक र्निभीक एवं किसी भी प्रकार की शंका,सन्देहों एवं अफवाहों से परे जाकर कोविड का टीका जरूर लगवायें।