इसौली के लाल का एकही नारा-मजबूत हो बूथ हमारा

97

सुल्तानपुर। इसौली के लाल बीएम यादव विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। सपा क्षेत्र में मजबूत हो, हर बूथ से चुनाव जीते, इसके लिए एक फार्मूला निकाल लिया है। “एक बूथ, 20 यूथ” का नारा लेकर क्षेत्र में कूद पड़े हैं। वरिष्ठ सपा नेता को क्षेत्र में व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। बूढ़े, बच्चे, नौजवान के साथ महिलाएं भी समर्थन में उतर आई है। बीएम यादव सपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचा रहे हैं, साथ में केंद्र और प्रदेश की गलत नीतियों के चलते चरम पर पहुंची महंगाई, बेरोजगारी, अपराध में बेतहाशा वृद्धि को भी जनता के बीच बताने का काम कर रहे हैं। दोनों सरकारों के खिलाफ सपा नेता के तेवर गर्म है। गुरुवार को एक बूथ 20 यूथ कार्यक्रम के अंतर्गत आज बल्दीराय ब्लाक के इसौली, कस्बा, पुर,पारा बाजार, विरधौरा ,अरवल ,सैनी, गौराबारामऊ,हैधन कलां,बीहीनिनदूरा, गोविंदपुर, मखदुमपुर, सिंघनी ,अतानगर, देवरा, बहुरावा बाजार, अशरफपुर, आलियाबाद, नटौली, सोनबरसा, महुली, धनपतगंज ब्लाक के अंतर्गत ऐजर, तुलसीपुर, देहली बाजार, बिक्षौरा,रशहरा, आदि जगहों पर पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से जन संपर्क करके समाजवादी पार्टी की नीतियों नीतियों से अवगत कराया गया एवं पार्टी के पक्ष में जनता से अपील एवं समर्थन मांगा गया।

परीक्षा पढ़ने में कितना भी मेधावी क्यों न हो, उसे परीक्षा के आखिरी दिनों में ताकत झौंकनी ही पड़ती है। हमारे बूथ कार्यकर्ता विधान सभा के नायक होते हैं। अगर बूथ कार्यकर्ता प्रयास करेंगे तो नए उत्तर प्रदेश के निर्माण के काम में हम सब कामयाब हो जाएंगे। अर्थात अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बना सकते हैं। सोशल मीडिया एक डेमोक्रेटिक मीडिया है । इसमें हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अवसर मिलता है, उसका भी उतना ही महत्व है जितना एक बड़े आदमी का,सोशल मीडिया ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में व्यापक असर डाला है।