भडाना पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी

159

ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष भडाना पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी। नोटिस के बाद भी अजमेर के भिनाय थाने पर उपस्थित नहीं हुए।पुलिस राजनीतिक द्वेषता से काम कर रही है-भडाना।

एस0 पी0 मित्तल

राजस्थान में भाजपा के ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाना पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। 30 अगस्त को नसीराबाद थाना अंतर्गत आने वाले लवेरा क्षेत्र में चार ग्रामीणों की मौत के बाद परिजन को मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर हुए रास्ता जाम के प्रकरण में भिनाय थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने भडाना को 13 अक्टूबर को उपस्थित होने के लिए नोटिस दिया था। लेकिन भड़ाना निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं हुए। पुलिस ने स्पष्ट लिखा है कि नोटिस की अनुपालना में असफल होने पर आपको गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस ने भडाना सहित डेढ़ सौ ग्रामीणों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 283, 341 तथा राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर रखा है। पुलिस द्वारा नोटिस दिए जाने के संबंध में भडाना का आरोप है कि पुलिस राजनीतिक द्वेषता से कार्यवाही कर रही है।

29 अगस्त को लवेरा गांव में एक हौद में गिरने से चार ग्रामीणों की मौत हो गई थी। मृतकों के परिजन को मुआवजा दिलवाने के लिए ग्रामीणों ने जब नेशनल हाईवे जाम किया तब वे भी ग्रामीणों के साथ उपस्थित रहे। जाम खुलवाने के लिए जिला प्रशासन ने समझौता भी किया। लेकिन राजनीतिक द्वेषता दिखाते हुए प्रशासन ने मेरे सहित तीन-चार अन्य ग्रामीणों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। भडाना ने कहा कि यदि वे समझाइश नहीं करते तो हालात और बिगड़ सकते थे। मृतक ग्रामीणों के परिजन को मुआवजा दिलवाने की मांग करना कोई गलत कार्य नहीं है। भडाना ने कहा कि 30 अगस्त को हुए प्रदर्शन में कांग्रेस के नेता भी शामिल थे। लेकिन पुलिस ने कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं को ही नामजद किया है। चूंकि यह मामला जनता से जुड़ा हुआ है, इसलिए वे गिरफ्तार होने को भी तैयार है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में अजमेर पुलिस का दोहरा चरित्र भी सामने आया है। प्रदर्शन के दौरान खुद पुलिस के अधिकारी चाहते थे कि जल्द से जल्द जाम खुल जाए। इसके लिए भाजपा के नेताओं से भी संवाद किया गया। हमने मानवीय दृष्टिकोण दिखाते हुए पुलिस की मदद की, लेकिन अब अजमेर पुलिस हमें ही गिरफ्तार करने पर तुली हुई है। यदि पुलिस सहयोग करने वालों को ही गिरफ्तार करेगी तो भविष्य में ऐसे प्रदर्शनों के दौरान कोई भी व्यक्ति पुलिस का सहयोग नहीं करेगा। इस पूरे प्रकरण को भडाना ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को बता दिया है।