नव चयनित खण्ड विकास अधिकारियों का प्रशिक्षण

63
ग्राम चौपालों में 03 लाख 43 हजार से अधिक समस्याओं का निस्तारण
ग्राम चौपालों में 03 लाख 43 हजार से अधिक समस्याओं का निस्तारण

नव चयनित खण्ड विकास अधिकारियों का 15 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न। नव चयनित खण्ड विकास अधिकारियों का प्रशिक्षण

ब्यूरो निष्पक्ष दस्तक

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के आधार पर चयनित, विभिन्न जनपदों में तैनात खण्ड विकास अधिकारियों को दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब मे 15 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 17अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री ने भी सम्बोधित किया और खण्ड विकास अधिकारियों में नयी ऊर्जा व उत्साह का संचार करते हुये महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए और गांव-गरीब के विकास में खण्ड विकास अधिकारियों को उनके कर्तव्यों व दायित्वों का बोध कराया। राज्य ग्राम्य विकास संस्थान के अपर निदेशक बी डी चौधरी ने बताया कि नवचयनित 47 खण्ड विकास अधिकारियों को प्रदत्त शासकीय उत्तरदायित्वों के समुचित निर्वहन हेतु विभिन्न योजनाओ, शासकीय कार्यपद्धतियों, शासनादेशों / नियमावलियों व विभागीय आई०टी० आधारित ज्ञान व कौशल से परिचित एवं प्रशिक्षित कराने हेतु प्रशिक्षण विभिन्न विषय विशेषज्ञो द्वारा 4से 18अक्टूबर तक दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विभागीय संगठनात्मक ढाँचा, सामुदायिक विकास की अवधारणा एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, ग्राम्य विकास में खण्ड विकास अधिकारी की भूमिका एवं महत्ता , सेवा संबंधी अभिलेखों यथा सेवा पुस्तिका,जी०पी०एफ० पुस्तिका आदि में अंकन की प्रक्रिया स्थापना एवं पदोन्नति से संबंधित नियमों,उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही,शासकीय कर्मियों से सम्बन्धित अवकाश नियम, विभिन्न प्रकार के अग्रिम की स्वीकृति की प्रक्रिया, वित्तीय स्तरोन्नयन सुनिश्चित कैरियर वेतनमान की प्रक्रिया, चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति वित्तीय अभिलेख, वित्तीय हस्तपुस्तिका, बजट प्रबंधन एवं आडिट प्रक्रिया, आयकर जी०एस०टी० संबंधी नियम,स्टोर एवं परचेज रूल्स, भण्डार प्रबंधन कैशबुक, डेड स्टाक / कन्ज्यूमेबिल पंजिका का रखरखाव, अभिलेखों का बीडिंग की प्रक्रिया व महत्व,ई- आफिस / ई-गवर्नेन्स ई-टेण्डर एवं जेम (गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस) आई०जी०आर०एस० पोर्टल, मानव संपदा पोर्टल, यूपीकोश / कोशवाणी पोर्टल / ई पेंशन पोर्टल एवं आहरण वितरण अधिकारी के कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व, पंचायतीराज व्यवस्था की अवधारणा एवं स्वरूप क्षेत्र पंचायत अधिनियम 1961 एवं विभिन्न कार्यक्रमों के परिप्रेक्ष्य में खण्ड विकास अधिकारियों की भूमिका महात्मा गांधी नरेगा-परिचय वित्तीय प्रबन्धन, विभिन्न कार्यक्रम एवं इनका क्रियान्वयन, प्रदेश के आकांक्षी विकास खण्डों हेतु योजनाए एवं क्रियान्वयन, गौआश्रय स्थल, गौवंश संरक्षण, एवं उनके प्रबंधन में खण्ड विकास अधिकारियों की भूमिका, प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना -ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला किसान सशक्तीकरण योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना आदि योजनाओं व विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। नव चयनित खण्ड विकास अधिकारियों का प्रशिक्षण