परिवहन विभाग ने शुरू किया जागरूकता अभियान

96

मौसम बदलते ही परिवहन विभाग ने शुरू किया जागरूकता अभियान। आरटीओ प्रवर्तन ॠतु सिंह के नेतृत्व में चीनी मिल से चलाया गया रिफ्लेक्ट टेप जागरूकता अभियान। कोहरे में चालक और किसान बरते सावधानी रहें,सुरक्षित‌।

अयोध्या। शीत ऋतु में कोहरा और दृष्टा कम होने के कारण दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ऋतु सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को परिवहन विभाग द्वारा रौजा गांव चीनी मिल में किसानों और वाहन चालकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।इस कार्यक्रम में वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया और साथ ही वहां उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने व कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय सावधानियां बरतने की जानकारी दी गई।इन सावधानियों में सामने वाले वाहन से उचित दूरी रखने, हेडलाइट लो बीम पर रखने,टेल लाइट रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप मानक अनुसार लगाने जिससे अन्य चालकों को वाहन की लंबाई और चौड़ाई का अंदाजा हो सके, आपातकाल में 108 और 112 नंबर डायल करने,हार्न वाईपर आदि सही दशा में रखने,गलत दिशा में ड्राइविंग न करने, वाहनों में माल बॉडी के अंदर ही रखने तथा बाहर न निकलने देने व इंडिकेटर तथा फॉग लाइट का प्रयोग करने आदि की जानकारी दी गई।

संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुश्री सिंह ने बताया कि शासन और परिवहन आयुक्त कार्यालय ने ऐसी दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कई कदम उठाए हैं और सभी के सहयोग और सजगता से ही सड़क सुरक्षा संभव है।उन्होंने कहा कि किसान और वाहन चालक माल ढुलाई के समय इन सावधानियों को बरतकर सुरक्षित रहें और देश के विकास में योगदान देने के साथ अपने परिवार की खुशी को सलामत रखे।इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी सिंह सहित चीनी मिल के सीजीएम तथा एआरटीओ प्रवीण सिंह व संदीप चौधरी ने पंपलेट का वितरण कराया तथा ट्रैक्टर और अन्य वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए।इसके साथ ही चीनी मिल के जीएम इकबाल सिंह को यह अभियान चलाकर लगातार सभी वाहनों में टेप लगवाने के लिए कहा गया जिनके द्वारा इस जागरूकता अभियान को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया गया।इस दौरान पर संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुश्री सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद सभी किसानों और चालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई।इस मौके पर बाल गोविंद,हरीश, रामसेवक सहित सैकड़ों किसान और चालक कार्यक्रम में शामिल रहे।