बिल जमा होने के बाद भी परेशानी

148
बिल जमा होने के बाद भी परेशानी
बिल जमा होने के बाद भी परेशानी

बिल जमा होने के बाद भी कनेक्शन चालू होने मे उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा परेशानी का सामना -अजय यादव

लखनऊ। उ.प्र.अपना व्यापार मँडल के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने एक विज्ञप्ति मे बताया कि आज उ.प्र.अपना व्यापार मँडल का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य अभियंता सिस गोमती लेसा ई.सँजय जैन जी से उनके आफिस मे मिला तथा एक 10 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा।मुख्य अभियंता सिस गोमती से वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि बिल जमा होने के बाद कनेक्शन चालू होने मे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।जिससे सप्लाई चालू होने मे कई घँटे लग जाते हैं जिस पर मुख्य अभियंता ने कहा कि सिस्टम अपग्रेड होने से दिक्कत आ रही है।जल्द ही सुचारू रूप से सिस्टम चलने लगेगा।इसके अलावा अब्दुल बारी जो नूरबाडी उपकेंद्र के कामर्शियल उपभोक्ता है जिनका बिल आज तक सही नही किया जा सका। मो.मारूफ ने तथा मो.आरिफ ने दिनांक 13.02.2023 को घरेलू कनेक्शन के लिए नूरबाडी उपकेंद्र के अन्तर्गत आवेदन किया। बिल जमा होने के बाद भी परेशानी

जिनका सँयोजन अभी तक जारी नहीं किया जा सका है।इसके अतिरिक्त इन्द्रसेन काकोरी उपकेंद्र के अन्तर्गत 01.03.2023 को आवेदन किया गया।लेकिन अभी तक सँयोजन निर्गत नहीं किया गया सहित सावित्री देवी के पाल तिराहा उपकेन्द्र के बिल रिवीजन के प्रकरण को रखा और राजाजीपुरम उपकेन्द्र पर तैनात अवर अभियंता विनय कुमार के खिलाफ बगैर स्टीमेट के पोल सिफ्टिग के मामले की जाँच की माँग रखी।इस पर मुख्य अभियंता सँजय जैन जी ने कहा कि सारे मामलों की जाँच कराकर उचित कार्यवाही की जायेंगी।मुख्य अभियंता सिस गोमती से वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव के अलावा अधिवक्ता अनुज सिहं, मनीष शुक्ला, मो.शादाब, योगेंद्र सिह भी उपस्थित रहे। बिल जमा होने के बाद भी परेशानी