रहस्यमयी बीमारी से दो भाइयों की मौत

94

रहस्यमयी बीमारी से दो भाइयों की मौत

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा

रहस्यमयी बीमारी से मासूम दो सगे भाइयों की हुई मौत। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आधा दर्जन संदिग्ध के सेम्पल जाँच के लिए भेजा।

अयोध्या/भेलसर। रूदौली के मोहल्ला पूरे मलिक में रहस्यमयी बीमारी से मासूम दो सगे भाइयों की मौत के बाद स्वस्त्य विभाग हरकत में आया है।गुरुवार को सीएचसी अधीक्षक और डीआईओ की संयुक्त टीम ने आधा दर्जन संदिग्ध को सेम्पल जाँच के लिए भेजा गया है।मालूम हो कि शहर के मोहल्ला पूरे मलिक निवासी नानबाबू के दो पुत्र इब्राहिम(11) व कवनैन (7) का सांडिग्ध बीमार के चलते मंगलवार को निधन हो गया।स्वजनों के मुताबिक बच्चों को एक सप्ताह पहले खसरा हुई थी।

READ MORE – इंटरलॉकिंग का लोकार्पण होने से पहले ही विवाद

बच्चों का इलाज निजी अस्पताल से चल रहा था।मंगलवार की रात लगभग दो बजे बड़े पुत्र इब्राहिम की मौत हो गई।सुबह लगभग आठ बजे कवनैन का भी निधन हो गया।मृतक बच्चों के बाबा चुन्ने ने बताया कि खसरे के साथ ही दोनों को जकड़न हो गयी थी


गुरुवार को सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डा. मदन बरनवाल,डॉक्टर फहीम,डॉ0 इकबाल और डीआईओ डॉ0 दीपक सिंह के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ला पूरे मलिक और मोहल्ला गांधी नगर में घर घर संदिग्धों की की जांच की।अधीक्षक डॉक्टर मदन बरनवाल ने बताया आधा दर्जन बच्चों का सैंपल लिया गया है।सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद संक्रमण की जानकारी मिल सकेगी।उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग की टीम और भी मोहल्लों में भेजी जा रही है।

रहस्यमयी बीमारी से दो भाइयों की मौत