इंटरलॉकिंग का लोकार्पण होने से पहले ही विवाद

102

इंटरलॉकिंग का लोकार्पण होने से पहले ही विवाद होने पर प्रशासन ने लोकार्पण रूकवाया।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। दरगाह रोड पर निर्मित इंटरलॉकिंग का लोकार्पण होने से पहले ही विवाद की स्थिति पैदा हो गई।बुधवार को पालिकाध्यक्ष जब्बार अली दरगाह मार्ग का लोकार्पण करना चाहते थे लेकिन शिलापट्ट पर नाम न होने से एक गद्दीनशीन ने आपत्ति दर्ज करा दी।दरगाह के गद्दीनशीनों के विवाद की वजह से पुलिस ने लोकार्पण के पत्थर को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। शेख मख्दूम अब्दुल हक दरगाह रोड पर 15वें वित्त से इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण किया गया है।

गुरुवार से दरगाह का 606 वें उर्स व मेले का शुभारंभ होना है।मेला शुरू होने से पहले मार्ग का लोकार्पण करने के लिए शिलापट्ट लगाया जा रहा था।शिलापट्ट में पालिकाध्यक्ष के साथ उत्तरपट्टी के गद्दी नशीन नैय्यर मियां का नाम अंकित था।इसका विरोध दक्षिणपट्टी के गद्दीनशीन शुब्बू मियां के पक्ष ने अधिशासी अधिकारी से किया।इसी बीच शिलापट्ट निर्माण स्थल पर पहुंचे किला चौकी प्रभारी प्रमोद यादव ने शिलापट्ट लगाए जाने से मना कर दिया।इसकी सूचना मिलने पर पालिकाध्यक्ष जब्बार अली मौके पर पहुंचे और ठेकेदार से शिलापट्ट लगाने को कहा।

चौकी प्रभारी प्रमोद यादव व पालिकाध्यक्ष के बीच कहासुनी होने लगी।मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने शिलापट्ट को अपने कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर शांति व्यवस्था के मद्देनजर शिलापट्ट हटवाया गया है।अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि वह प्रशासनिक कार्य से लखनऊ में है।शिलापट्ट विवाद की जानकारी मिली है।शिलापट्ट लगाए जाने के स्थल चिंहित नहीं है।गुरुवार को शिलापट्ट का स्थल चिंहित करेंगे।एसडीएम स्वप्निल यादव ने बताया कि शिलापट्ट लगाए जाने को लेकर विवाद की जानकारी मिली थी। ईओ के बाहर होने की वजह से शिलापट्ट लगाए जाने से रोका गया है।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है

पालिकाध्यक्ष ने अभद्रता का लगाया आरोप

बुधवार की घटना को लेकर पालिकाध्यक्ष जब्बार अली ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर स्थानीय प्रशासन पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराके कार्यवाही की मांग की है।