बेरोजगारी कम नहीं हुई है, जुमलेबाजी बढ़ गई है: वंशराज दुबे

76

रोजगार देेेेने में नाकाम सरकार झूठ से चला रही काम।


लखनऊ। उप्र के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ द्वारा चार साल में बेरोजगारी 12 फीसदी घटने की बात कहने पर आम आदमी पार्टी ने करारा तंज क‍िया है। पार्टी की सीवाईएसएस व‍िंंग के प्रदेेेेश अध्‍यक्ष वंशराज दुबे ने मुख्‍यमंत्री के बयान पर कटाक्ष करते हुुए कहा क‍ि बेरोजगारी कम नहीं हुई है, मगर जुमलेबाजी बढ़ गई है। वंशराज दुबे ने आरोप लगाया क‍ि रोजगार देेेेने में नाकाम योगी सरकार झूठ से ही अपना काम चला रही है। उन्‍होंने कहा क‍ि सीएमआईई की सर्वे र‍िपोर्ट के मुताबिक, यूपी में 2018 में बेरोजगारी दर 5.92 प्रतिशत थी, जो 2019 में बढ़कर 9.97 हो गई। ऐसे में मुख्‍यमंत्री के बयान में क‍ितनी सच्‍चाई है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। वंशराज दुबे ने कहा क‍ि मुख्‍यमंत्री युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हुए हैं, लेक‍िन अब जब चुनाव नजदीक आ गए हैं तो वह झूठे आंकड़े पेशकर नौजवानों काेे गुमराह करने की कोशिश में जुट गए हैं। श‍िक्षक भर्ती, पुल‍िस-पीएसी भर्ती, उत्‍तर प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग आद‍ि सहित ज‍ितनी भर्तियां योगी सरकार ने न‍िकालीं, क‍िसी न क‍िसी कारण से अटकी हुई हैं।

नौजवान मुख्‍यमंत्री की चौखट पर रोजगार मांगने जा रहे हैं तो उन्‍हें लाठियां म‍िल रही हैं और उन पर मुकदमा दर्ज क‍िया जा रहा है। दूसरी ओर हर सुबह अखबार, होर्डिंग, टीवी या अन्‍य प्रचार माध्‍यमों के जरिये मुख्‍यमंत्री रोजगार का नया आंकड़ा पेश करके उन्‍हें गुमराह करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। वंशराज दुबे ने कहा क‍ि योगी जी आपकी यह तरकीब काम नहीं आने वाली। प्रदेश के युवाओं को आपकी और आपके सरकार की असल‍ियत पता चल चुकी है। इस बात पांच साल में 13 लाख रोजगार देने का झूठा वादा काम नहीं आने वाला। जनता आपका हर प्रयास देख चुकी है। वंशराज दुबे ने इसी बहाने इन्‍वेस्‍टर्स सम‍िट के नाम पर खर्च हुए साठ हजार करोड़ रुपये पर सवाल उठाया। कहा क‍ि तब सरकार बोल रही थी क‍ि इससे साढ़े चार लाख करोड़ का इन्‍वेस्‍टमेंट होंगा और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होंगे, लेक‍िन अफसोस की बात है क‍ि इसमें से साढ़़े़ चार रुपये का इन्‍वेस्‍टमेेंट भी नहीं हुआ।