हनुमान मंदिर में हुई अनोखी शादी

199

तारुन पुलिस के प्रयास से कस्बे के हनुमान मंदिर में हुई अनोखी शादी मन्दिर के सात फेरे लेकर प्रेमी युगल बने जीवन साथी ।

राम जनम यादव

अयोध्या।स्वजनों के राजी न होने पर प्रेमी युगल ने तारुन थाने के बगल स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार को इलाकाई पुलिस की मद्त से सात फेरे लेकर शादी रचा ली।पुलिस वाले इस विवाह के साक्षी बने। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती पिछले कई वर्षों से इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनबरसा निवासी युवक युवराज यादव पुत्र त्रिलोकीनाथ यादव से प्रेम करती थी। बताया गया युवती जिस लड़के से प्रेम करती थी उसी के भाई से युवती की चचेरी बहन ब्याही हैं। गुरुवार की रात युवती प्रेम प्रसंग करने वाले युवक के साथ भगाकर कही जा रही थी।बताया गया कि युवती को भगाकर ले जा रहा युवक रामपुर भगन में पुलिस देख हड़बड़ा गया और अपनी बाइक तेज भगाने लगा।माजरा समझ रामपुर भगन चौकी पुलिस ने पीछा कर दोनो को पकड़ लिया।

थाने लाये गये प्रेमी युगल में युवती के पिता अपनी बेटी को साथ ले जाने से इंकार कर दिया। शुक्रवार को दिनभर चली पंचायत में मामला नही सुलझा तो पुलिस दूसरे दिन युवक सहित उसके माता पिता दादा को थाने बुलाकर निकट के हनुमान मंदिर में दोनो प्रेमी युगल का हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे करवाकर एक दूजे का जन्म जन्मांतर तक पति पत्नी का रिश्ता जोड़ दिया। शादी के दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गाये।इस दौरान युवती के परिजन तो नही आये लेकिन वर पक्ष की ओर से दूल्हा युवराज यादव,पिता त्रिलोकीनाथ, माता राजकुमारी सहित बड़ी संख्या में दोनो पक्षो के लोग रहे मौजूद। इस दौरान पूरा मन्दिर खुशियों से गुंजायमान रहा। वर पक्ष ने मिठाई बाँट कर खुशी का इजहार किया और दुल्हन को मन्दिर से बिदाई करा अपने साथ ले गये।