बेसिक शिक्षा में बच्चों की संख्या में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी-एसडीएम स्वप्निल यादव

108

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

विकासखण्ड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन।

ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापकों के समन्वय से परिषदीय विद्यालय बनेंगे आदर्श विद्यालय-विधायक रामचन्द्र यादव।

बेसिक शिक्षा में बच्चों की संख्या में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी-एसडीएम स्वप्निल यादव

भेलसर(अयोध्या)- बेसिक शिक्षा विभाग के संयोजन में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों,ग्राम प्रधानों व प्रधानाध्यापकों की विकासखण्ड रुदौली की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन आदर्श महिला महाविद्यालय खैरनपुर के सभागार में हुआ जिसके मुख्य अतिथि रुदौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचन्द्र यादव रहे।वही विशिष्ट अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी रहे।कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि विद्यालय को आदर्श बनाने की दिशा में ग्राम प्रधान,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व प्रधानाध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।उन्होंने कहा कि जब तीनो मिलकर एक इकाई के रूप में काम करते है व विद्यालय विकास की प्रभावी योजना बनाते है तब विद्यालय आदर्श बनने की दिशा में अग्रसर हो जाता है।

विधायक ने योगी सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में जितना काम योगी सरकार ने किया है उतना देश की आजादी के बाद अब तक की किसी सरकार ने नही किया।विधायक ने कहा कि सरकार ने रसोइयों व अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाकर साबित कर दिया है कि सरकार सबकी चिंता करती है।उन्होंने ग्राम प्रधानों का आवाहन करते हुए कहा कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत अपनी ग्राम सभा के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करें।उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की बढ़ती नामांकन संख्या इस बात का प्रतीक है कि परिषदीय विद्यालय का वातावरण बदला है व बुनियादी शिक्षा सुदृढ़ हुई है।उन्होंने कहा कि सरकार ने बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ सभी बुनियादी सुविधाओं को दिया जा रहा है जिससे बच्चों का सम्पूर्ण विकास हुआ है।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि उन्मुखीकरण कार्यशाला विद्यालय के विकास में सहायक सिद्ध होगी।

उन्होंने कायाकल्प योजना के 19 बिंदुओं से ग्राम प्रधानों को अवगत कराया और उनका आवाहन करते हुए कहा कि गांव की विकास योजना में विद्यालय को प्राथमिकता दें क्योंकि विद्यालय ही वह स्थान है जहां से देश के कर्णधारों की फौज निकलती है।कार्यशाला को ग्राम पंचायत बिडहार की प्रधान सुमन पासवान ने भी सम्बोधित किया।एआरपी सम्पूर्णानन्द सिंह,शालिनी सिंह,नवनीत सिंह,जितेंद्र तिवारी ने कार्यशाला के बिंदुओं से अवगत कराया व उसके क्रियान्वयन की बात कही।इससे पहलेकार्यशाला का शुभारम्भ विधायक रामचन्द्र यादव,प्रधान सुमन पासवान,उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव,खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण गुप्ता व आभार ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्र ने दिया।बीईओ ने विधायक व उपजिलाधिकारी को स्मृतिचिन्ह भेंट किया।कार्यशाला में विकासखण्ड रुदौली के प्रधान,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।