UP बिजली कर्मी की हड़ताल

114
GBC-ऊर्जा विभाग में आया सर्वाधिक निवेश
GBC-ऊर्जा विभाग में आया सर्वाधिक निवेश

UP बिजली कर्मी की हड़ताल,उर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि अगर किसी कर्मी ने विद्युत लाइन में फॉल्ट किया तो उसको आकाश-पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे। कोर्ट का सख्त आदेश है कि विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। उर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि संगठन के नेताओं के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है। सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी। बता दें कि बीते गुरुवार से राज्य के बिजली कर्मचारी हड़ताल पर हैं।आज कर्मचारियों की हड़ताल का तीसरा दिन है। हड़ताल से कई जिलों में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है।

UP मे बिजली कर्मी की हड़ताल पर ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि कर्मचरियों से बातचीत का प्रयास जारी है।ऊर्जा मंत्री ने अबतक 1332 संविदाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है,अगर नहीं माने तो हज़ार लोगों को बर्खास्त करेंगे।अगर संविदाकर्मी काम पर उपस्थित नहीं होंगे तो बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी।काम पर वापस आ जायें नहीं तो कार्रवाई तय है। बिजली विभाग में 650 संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गयी है।

READ MORE-दिमागी बुखार&एच3एन2 वायरस पर चलेगा अभियान

ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने काम न करने वालों पर तत्काल FIR कराने के निर्देश दिए हैं यही नहीं कर्मचारी उपस्थित न करा पाने वाली 7 एजेंसियों पर केस करने का निर्देश दिया है। जिन एजेंसियों पर FIR हुई है उन्हें आगे के लिए प्रतिबंधित भी कर दिया है। इन एजेंसियों को भविष्य में निगम में काम नहीं दिया जायेगा ।
हड़ताल पर अबतक 29 एफआईआर दर्ज हुई है. 22 नेताओ के खिलाफ एस्मा और सस्पेंशन की कार्यवाई हुई है।अबतक 1332 संविदाकर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गयी है।सरकार ने 4 घंटे की मोहलत दी.6 बजे के बाद सभी संविदाकर्मियों को हटाने की चेतावनी ऊर्जामंत्री ने दी है।

कई जगहों पर बिजली संकट, लोग बोले- जल्द खत्म करें हड़ताल


उत्तर प्रदेश में जगह-जगह फीडर बंद होने से बिजली नहीं आ रही है। बिजली न आने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी वाटर को लेकर है, क्योंकि बिजली नहीं आने ने वाटर सप्लाई नहीं हो पा रही है। लोगों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द बिजली कर्मियों से बात कर इस हड़ताल को खत्म कराए। वहीं टकराव को दूर करने के लिए बिजली कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में हस्तक्षेप की मांग की। UP बिजली कर्मी की हड़ताल