देश में नम्बर एक राज्य बनने की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश

98

मुख्यमंत्री ने जनपद बहराइच में लगभग 35.38 करोड़ रु0 लागतकी 98 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया ।
मुख्यमंत्री ने 03 कृषक समितियों के किसानोंको ट्रैक्टर की प्रतीकात्मक चाभी भेंट की ।
बहराइच में 30 करोड़ रु0 से अधिक की 87 परियोजनाओं काशिलान्यास तथा 05 करोड़ 35 लाख रु0 से अधिकधनराशि की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण ।
प्रदेश के 75 जनपदों को नवीन 750 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर की सौगात मिल रही ।
प्रधानमंत्री जी ने बहराइच के लोगों के लिए मेडिकलकॉलेज के सपने को हकीकत में बदला ।
प्रदेश सरकार द्वारा जनपद बहराइच में महाराजासुहेलदेव का एक भव्य स्मारक का निर्माण किया जा रहा ।
जब सोच ईमानदार होती है, तो काम दमदार होता है, दमदार कार्य सेविकास के कार्य मजबूती के साथ जनता-जनार्दन को उपलब्ध होते ।
उ0प्र0 देश में नम्बर एक राज्य बनने की ओर अग्रसर ।


लखनऊ/बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद में लगभग 35.38 करोड़ रुपये लागत की 98 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री जी ने इन सीटू योजनान्तर्गत कृषक सेवा समिति थैलिया के श्री ओम प्रकाश, कृषक विकास समिति टेण्डवा सिस्टीपुर के श्री नीरज कुमार व श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अन्तर्गत कृषक विकास समिति सोहरवा की श्रीमती पार्वती देवी को ट्रैक्टर की प्रतीकात्मक चाभी भेंट की। बहराइच में 30 करोड़ रुपये से अधिक की 87 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 05 करोड़ 35 लाख रुपये से अधिक धनराशि की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। लोकार्पित एवं शिलान्यास की गयी विकास परियोजनाओं में लोक निर्माण विभाग की 03, उत्तर प्रदेश प्राजेक्ट कॉरपोरेशन लि0 निर्माण इकाई-22 की 3, जिला पंचायत की 62, यू0पी0 सिडको की 12, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 की 05, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 08 एवं उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम लि0 की 05 योजनाएं शामिल हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में भारत सरकार की प्रत्येक योजना प्रत्येक जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में पहुंच रही है। इसी क्रम में आज बहराइच एवं अयोध्या में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। जनपद अयोध्या में एक आयुर्वेद कॉलेज का शिलान्यास किया गया। साथ ही, आज प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 500 आयुष-हेल्थ वेलनेस सेण्टर का लोकार्पण एवं 250 आयुष-हेल्थ वेलनेस सेण्टर शिलान्यास किया गया। प्रदेश के 75 जनपदों को नवीन 750 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर की सौगात मिल रही है।


बलरामपुर में प्रधानमंत्री जी ने 11 दिसम्बर 2021 को सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण किया था। यह योजना सन् 1972 में बनी थी, इस योजना को 2017 तक पिछली सरकारें पूरा नहीं कर पायीं। वर्तमान प्रदेश सरकार ने विगत चार वर्षाें मंे इसे पूरा कराकर प्रधानमंत्री जी के करकमलों से इसका लोकार्पण किया गया। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के 30 लाख किसानों की 15 लाख हेक्टेयर की खेती को सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि यही विकास की सोच होती है। जनपद बहराइच के लोगों के लिए मेडिकल कॉलेज एक सपना था। प्रधानमंत्री जी ने इस सपने को हकीकत में बदला। जनपद में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर मेडिकल कॉलेज का शुभारम्भ कर दिया गया है। यहां पर महर्षि बालार्क के नाम पर जिला अस्पताल का नामकरण किया गया है। महाराजा सुहेलदेव को सम्मान देते हुए जनपद बहराइच में मेडिकल कॉलेज का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर किया गया है।


कोई भी सच्चा राष्ट्र भक्त आक्रांताओं के सामने कभी सिर नहीं झुका सकता, वह न अपने पद से हटेगा, न डिगेगा, न ही झुकेगा। प्रदेश सरकार द्वारा जनपद बहराइच में महाराजा सुहेलदेव का एक भव्य स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों ने इन महापुरुषों को सम्मान नहीं दिया था। वर्तमान सरकार इनको सम्मान देने का कार्य कर रही है।आजाद भारत को एकता व अखण्डता को सूत्र में बांधने वाले महापुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल थे। सरदार पटेल के नाम पर भारत सरकार ने उनकी जन्मभूमि पर दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित की है। वर्तमान केन्द्र सरकार सरदार पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रही है।राज्य सरकार प्रदेश में प्रत्येक गरीब को निःशुल्क खाद्यान्न, आवास, शौचालय, रसोई गैस कनेक्शन प्रदान कर रही है। साथ ही, नौजवानों को नौकरी एवं रोजगार की गारण्टी मिली है। वर्तमान में प्रदेश सरकार के स्तर से निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण करवाया जा रहा है। आगामी 28 दिसम्बर से प्रदेश के लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ दिया जाएगा।प्रदेश में रामराज्य की परिकल्पना को साकार करते हुए, सबको निःशुल्क वैक्सीन प्रदान की जा रही है। कोरोना एक महामारी है। कोविड वैक्सीन ही इसका सुरक्षा कवच है, इसलिए सभी लोग अपना टीकाकरण अवश्य करा लें।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सोच ईमानदार होती है, तो काम दमदार होता है। दमदार कार्य से विकास के कार्य मजबूती के साथ जनता-जनार्दन को उपलब्ध होते हैं। आज प्रदेश में कोई भी पेशेवर माफिया किसी गरीब की सम्पत्ति पर कब्जा नहीं कर सकता। केन्द्र व प्रदेश सरकारें पूरी मेहनत व ईमानदारी से कार्य कर रही हैं। आज कोई भी आतंकवादी भारतीय सुरक्षा में सेंध नहीं लगा सकता, क्योंकि उसे मालूम है कि उसके दुस्साहस का मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा का बेहतर वातावरण बना है, जिससे विकास अपनी ऊंचाईयों को छू रहा है। उत्तर प्रदेश देश में नम्बर एक राज्य बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के प्रयास से जनपद बहराइच, बलरामपुर तथा गोण्डा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गयी है। प्रदेश में यह विकास की नई कहानी है।इसके पूर्व आयोजित कार्यक्रम को केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।