मुख्यमंत्री घोषणा कर के भूले -वैभव माहेश्वरी

85

मुख्यमंत्री घोषणा कर के भूले, शहीद के परिवार को सहायता नहीं दे रही योगी सरकार ।


विदित हो कि उत्तराखंड में पर्वतारोहण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त नौसेना के दल में दो लेफ्टिनेंट कमाण्डर रजनीकांत यादव(लखनऊ) और लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी(प्रतापगढ़) के थे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दोनों शहीद परिवारों की सहायता के लिए 50 लाख रुपये, परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा उनके नाम से एक सड़क के नामकरण की घोषणा की गई थी।लेकिन जब 18/11/2021 को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह शहीद रजनीकांत यादव जी के परिवार से मिलकर सांत्वना देने गए तो पता चला कि प्रतापगढ़ के शहीद परिवार को तो सहायता उपलब्ध करा दी गई, परंतु लखनऊ के शहीद रजनीकांत यादव के परिवार को अभी तक कोई सहायता उपलब्ध नहीँ कराई गई है और न ही जिला प्रशासन ने अभी तक संपर्क किया है।


कल काफी प्रयास के बाद भी जिलाधिकारी लखनऊ से समय न मिल पाने के बाद आज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर(डॉ)डी एन एस यादव जी के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलने गया तो जिलाधिकारी के न उपस्थित होने पर अपर जिलाधिकारी श्री बिपिन कुमार मिश्रा जी के मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया और कहा कि शहीद के परिवार को सहायता न मिलना दुःखद व निंदनीय है। उन्होंने शहीद रजनीकांत यादव जी के परिवार को जल्द सहायता प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपा ।प्रतिनिधिमंडल में शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एस के एस राठौर, प्रदेश महासचिव अजय गुप्ता, प्रदेश सचिव दुर्गेश चौधरी, जिला महासचिव अफरोज आलम उपस्थित रहे ।