गोरखपुर से जल्द चलेगी वंदे भारत ट्रेन

116

जल्द ही गोरखपुर से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, लखनऊ, पाटलिपुत्र, अयोध्या और प्रयागराज रुट से गुजरेगी।

गोरखपुर। गोरखपुर से जल्द ही ट्रेन से लखनऊ, पाटलिपुत्र और प्रयागराज की यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर सुहाना होने वाला है। एनई रेलवे ने इन तीनों रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की अपनी तैयारी शुरू कर दी है। उम्मीद है अगले हफ्ते वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली रैक भी यहां पहुंच जाएगी। इसके बाद स्पीड ट्रॉयल किया जाएगा। कोचिंग डिपो में ओएचई तार लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। वांशिग पिट बनकर तैयार हो चुका है। वंदे भारत के लिए पिट पर तार दौड़ाए जा रहे हैं।

दरअसल, इन तीनों रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए पूर्वाेत्तर रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। इन रूटों में गोरखपुर से लखनऊ, पाटलिपुत्र से गोरखपुर वाया लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर से प्रयागराज शामिल हैं। इन रूटों पर यात्रियों की संख्या अधिक है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस पर मुहर लग सकती है।

पूर्वाेत्तर रेलवे का छपरा से गोरखपुर वाया लखनऊ का मुख्य मार्ग आधुनिक तरीके से बनाया गया हैं। इस रूट 120 से 130 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेनें चल सकती है। शुरुआती दौर में वंदे भारत को भी 120 से 130 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से चलाने की योजना है। रैक आने के बाद इसका ट्रॉयल इसी रूट पर किया जाएगा।

वहीं, पूर्वांचल में गोरखपुर बड़ा केंद्र भी है। गोरखपुर स्टेशन से होकर सैकड़ों ट्रेनें हर दिन आती-जाती हैं। हर ट्रेन का गोरखपुर में ठहराव भी है। यही कारण है कि पूर्वाेत्तर रेलवे प्रशासन यह चाह रहा है कि इस रूट पर अधिक से अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाए, जिससे कि यात्रियों को आरामदेह यात्रा का आनंद मिल सके। गोरखपुर से जल्द चलेगी वंदे भारत ट्रेन