पॉलिटेक्निक परीक्षा में विवेक यादव ने लहराया परचम

101

वैष्णो कोचिंग क्लासेज में ज्ञानार्जन कर प्रदेश कि पॉलिटेक्निक परीक्षा मे परचम लहराने वाले विवेक यादव के स्वागत का दौर जारी।

राम जनम यादव


अयोध्या। अपने ज्ञान की प्रतिभा के बल पर वर्ष 2021 की पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में यूपी में परचम लहराने वाले झोपड़ी के लाल का कमाल देख परीक्षा की तैयारी कराने वाले तारुन के वैष्णो कोचिंग क्लासेज के शिक्षक फूले नहीं समा रहे हैं।गुरुवार को कोचिंग क्लासेज के शिक्षकों ने विवेक यादव को अपने संस्थान में सम्मानित कर मिठाई खिलाई। स्कूल शिक्षक ने बताया उनके शिक्षण संस्थान से पॉलिटेक्निक परीक्षा की तैयारी करने वाले विवेक यादव ने पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा ग्रुप ए में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विवेक यादव अयोध्या जनपद के तारुन ब्लाक क्षेत्र के बनघुसरा गांव के रहने वाले हैं उनके पिता किसान हैं । विवेक यादव ने कुर्ला काल की विषम परिस्थितियों से यूज कर इस मुकाम तक पहुंचनेे में कामयाबी हासिल तरह इनके संस्थान से जुड़े अर्जुन कसौधन IERT में ओपन रैंक 22वी ओबीसी में 13वीं तथा पॉलिटेक्निक में 184वी रैंक हासिल की है।

इसी विद्यालय से अमन कसौधन ने IERT में ओपन रैंक के 77 वी ओबीसी रैंक 55वी तथा पॉलिटेक्निक ग्रुप आई में प्रदेश में 10वी रैंक और ए ग्रुप में 280वा रैंक हासिल किया है। पॉलिटेक्निक परीक्षा में ज्ञान का झंडा लहराने वाले मेधावियों का कौशल देख हर कोई इनका कायल है ये मेधावी छात्र विद्यालय परिवार माता पिता तथा अयोध्या जिले सहित गांव का प्रदेश में नाम रोशन कर रहे हैं।इन मेधावियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये विद्यालय प्रबंधक संदीप पाण्डेय तथा प्रधानाचार्य श्री विजय निगम व विज्ञान वर्ग के अग्रणी प्रवक्तागण विजय कुमार गुप्ता,विनय मिश्रा, नरेंद्र सोनी,रिंकू प्रसाद, दुर्गावती मौर्या आदि ने हार्दिक बधाई देते हुये स्नेह व आशीर्वाद प्रदान कर शिखर चूमने की जिज्ञासा प्रकट की। दूसरी ओर परशुराम महिला महाविद्यालय लालगंज के प्रबंधक भाजपा नेता प्रेम बर्मा ने विवेक के घर जाकर उन्हें स्मृति चिन्ह व साल देकर सम्मानित किया।