माइनर की सफाई न होने से नही पहुँच रहा पानी

102

शारदा सहायक की माइनर की सफाई न होने से टेल नही पहुँच रहा पानी, माइनरो मे झाड़ी झंखाड़ी होने से किसानो मे रोष।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

अयोध्या/भेलसर। सिंचाई विभाग को रबी सीजन से पहले नहरों से सिल्ट,झाड़ी आदि को हटाना होता है।इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया होने के बावजूद अभी तक रुदौली तहसील क्षेत्र एक दर्जन से अधिक नहरों की भी सफाई नहीं हो पाई है।आलम यह है कि कई जगहों पर ठेकेदार काम भी शुरू नहीं करा पाए हैं।जबकि कई जगहों पर ठेकेदार सफाई का काम आधा-अधूरा करके छोड़ दिये हैं।आधी-अधूरी सिल्ट सफाई का काम होने से नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच पाएगा।इससे किसानों को सिंचाई में हर साल काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।किसानों का कहना है कि इस समय नहरों की सफाई ठीक ढंग से होने से पूरे साल इसका फायदा मिलता है।शारदा नहर की साफ-सफाई का काम इस बार समय से पूरा होता नहीं दिख रहा है जिससे किसानो मे काफी आक्रोश व्याप्त है।मामले की शिकायत सांसद प्रतिनिधि शिव गोविंद पाण्डेय ने जनसुनवाई पोर्टल पर मुख्यमंत्री से की है।


शिकायती पत्र मे लिखा है कि रानीमऊ माइनर 2.800 किमी में केवल 800 मीटर कार्य हेड़ से हुआ है,गंगरैला माइनर लगभग 2.200 किमी है यहाँ भी हेड़ से 900 मीटर कार्य हुआ है,कोटवा सिपहिया माइनर की लंबाई 3 किमी है हेड से 400 मी0 कार्य हुआ है।नेवरा माइनर मे भी 3 किमी मे हेड से 500 मी0 कार्य हुआ,नेवरा पक्की डामर रोड़ के दोनो ओर एक तरफ 100 मी0 एक तरफ 90 मीटर।कोंडरा माइनर हेड से 500 मी0 कार्य हुआ जबकि इसकी लंबाई 2.600 किमी है।भैसौली माइनर की लम्बाई 2.200 किमी मे सिल्ट सफाई का कार्य ही नही हुआ है।टण्डवा माइनर की लम्बाई 3 किमी है वहाँ भी केवल हेड से 1 किमी कार्य हुआ।जो मानक के अनुसार नही है।इसी तरह नेवाजपुर माइनर,मांगी माइनर,रामसरनदासपुर माइनर,पालपुर माइनर,कुढासादात माइनर,भिटौरा आदि माइनर झाड़ झंखाड़ से पटी पड़ी है।उसकी साफ सफाई का काम अधर में ही छोड़ दिया गया है।जिसका खामियाजा क्षेत्र के कईं गांवों के किसानों को सिंचाई संकट के रूप में झेलना पड़ रहा है।श्री पाण्डेय ने शारदा नहर प्रखण्ड बाराबंकी के द्वारा रुदौली विधान सभा क्षेत्र में सिल्ट सफाई के कार्य में किये गये भारी अनियमितता की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।राकेश कुमार वर्मा एई नहर बिभाग बाराबंकी ने बताया कि कई माइनरो मे जहां जहां दल दल था वहाँ सिल्ट सफाई नही हो पाई है।आज ही सभी जेई को फील्ड मे भेज कर जहां जहां सफाई नही हुई है उसे ठेकेदार से करवाने के लिए भेजूँगा।नहर मे 20 दिसम्बार तक पानी आ जाएगा।