जातिगत पूर्वाग्रह से पीड़ित है योगी सरकार: अनिल

97



लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केकेसी स्थित समाजवादी कैंप कार्यालय पर समाजवादी नेता अनिल यादव ने भाजपा सरकार को हाथरस रेप हत्याकांड को लेकर घेरा। भाजपा सरकार पर निशाना बनाते हुए कहा कि हाथरस हत्याकांड में जिस तरह से सरकार और उसके गुर्गे अपराधियों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं उससे यही लगता है कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है और पुलिस सरकार के इशारे पर अपराधियों को बचाने का काम कर रही है।


उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार जातिगत पूर्वाग्रह से पीड़ित है यहां पर किसी न्याय देना है किसे नहीं यह जाति के आधार पर तय होता है। हाल में ही प्रयागराज में दलित परिवार के चार लोगों की हत्या के बावजूद भी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा, योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर कितना सजग है इस बात से पता चलता है कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनके मंत्री या विधायक पीड़ित परिवार से मिलने तक या फिर ढांढस तक नहीं बंधाने गये। भाजपा सरकार में जनता की जान जाना या फिर हत्या किया जाना कोई बड़ी बात नहीं है हत्या और बलात्कार तो आए दिन होते रहते हैं हाथरस की बेटी को अभी तक न्याय नहीं मिला।

बलिया में जयप्रकाश की हत्या हुई, प्रभात मिश्रा का एनकाउंटर हुआ, मनीष वर्मा हत्याकांड, इंद्र कांत त्रिपाठी हत्याकांड, अरुण बाल्मिक जितेंद्र श्रीवास्तव की हत्याएं पुलिस और सरकार के संरक्षण में हुई लेकिन सरकार है कि ठोको नीति छोड़ने का नाम ही नहीं लेती। महिलाओं की तार-तार होती इज्जत और हत्या से पूरा प्रदेश खासकर महिलाएं भयभीत हैं और असुरक्षित महसूस कर रही हैं प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के रवैया को भलीभांति पढ़ चुकी है और जनता आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत दिलाते हुए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है मौजूद रहने वाले लोगों मेें सुनील सिंह शिवा, अविनाश जोशी, राजेन्द्र मिश्रा नीलू, अविनाश गुप्ता, राजेन्द्र सिंह सरदार ,मनीष जोशी, अर्शी पाल, राजमूर्ति मौर्य, अब्दुल्ला सिद्दीकी, आदित्य जोशी, सुरेश यादव, प्रीत पांडेय, सुधीर भारती, अजय वाल्मीकि, नागेन्द्र कश्यप ,सीमा भारती, सुरेश भारती, अरविंद सिंह छोटू आदि सहयोगी और समर्थक उपस्थित रहे ।