योगी का बजट झूठ का पुलिंदा-रामगोविंद चौधरी

79

लखनऊ । प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने कहा कि यह झूठ का पुलिंदा और चुनावी स्टंट है। चौधरी ने कहा कि यह रोजगार लेस, नौकरी लेस, और आमदनी लेस बजट है इसीलिए यह सरकार पेपर लेस बजट लेकर आये है।

इस बजट में जनहित की कोई बात नहीं है। बजट में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान, डीजल पेट्रोल की कीमतों को कम करने, रसोई गैस की कीमतों को कम करने के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है। बजट से आम जनता निराश हुई है।

जनता के हितों की अनदेखी की गई है। महिला सुरक्षा के लिए कुछ भी नया नहीं है। दुग्ध समितियों का 2 साल से बकाया पैसा है, लेकिन उसके भुगतान के लिए कोई बजट प्रावधान नहीं है। यह ढोगी सरकार का ढोगी बजट है। नौजवानों की रोजगार के लिए कोई योजना नहीं है। इस सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए पिछले 4 बजट में कुछ नहीं किया इसीलिए केंद्र सरकार ने इस बार पैसा कम दिया है।

किसी का भी भला नहीं होने वाला है। यह लोगों को धोखा देने वाला बजट है। आज प्रदेश में हर चीज दाल, सरसों का तेल डीजल पेट्रोल, सब चीजों के दाम बढ़ गए हैं। महंगाई बहुत बढ़ गई है। अब महंगाई तभी खत्म होगी, जब भाजपा सरकार सत्ता से बाहर जाएगी।