2 जनवरी की महारैली को ऐतिहासिक बनाने में जुटी आप

78

02 जनवरी केजरीवाल की महारैली को ऐतिहासिक बनाने में जुटी आप,प्रदेश अध्‍यक्ष ने रैली की तैयारी के ल‍िए 29 रैली प्रभारियों के नाम घोष‍ित क‍िए ।

महेंद्र सिंह

लखनऊ ।   आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंंह ने दो जनवरी को लखनऊ में होने जा रही केजरीवाल की महारैली के अभूतपूर्व आयोजन को लेकर तैयारी तेज कर दी है। सोमवार को उन्‍होंने रैली को सफल बनाने के ल‍िए 29 रैली प्रभारियों के नाम घोष‍ित क‍िए। इसमें प्रदेश प्रभारी संजय स‍िंह को भी चार ज‍िलों की ज‍िम्‍मेदारी दी गई है। द‍िल्‍ली व‍िधानसभा में पार्टी के मुख्‍य सचेतक द‍िलीप पांडेय, विधायक सुरेंद्र कुमार सोमेंद्र ढाका, आशुतोष सेंगर, वंशराज दुबे, नीलम यादव, व‍िनय पटेल, ब्र‍िज कुमारी, पुष्‍पेंद्र श्रीवास्‍तव, वैभव जायसवाल, सरबजीत मक्‍कड़ सह‍ित पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं को रैली प्रभारी बनाया गया है।


सोमवार को इनके नाम घोष‍ित करते हुए सभाजीत स‍िंह ने कहा क‍ि दो जनवरी को होने जा रही पार्टी संयोजक द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल की रैली ऐत‍िहास‍िक होगी। योगी सरकार ज‍िस तरह से रोजगार मांगने वाले युवाओं पर लाठियां बरसाने का काम कर रही है, उस परिप्रेक्ष्‍य में यह रैली और भी अहम हो जाती है। योगी सरकार 70 लाख रोजगार देने का वादा करके सत्‍ता में आई थी, लेक‍िन सरकार में आने के बाद उसने रोजगार देने नहीं, बल्कि छीनने का काम क‍िया। इस सरकार में एक भी भर्ती सही ढंग से नहीं हो पाई। कभी आरक्षण घोटाला करके भर्ती में अड़ंगा डाल द‍िया गया तो कभी पेपर लीक करा द‍िया गया।

यह सरकार पेपरलीक सरकार बन गई है। हद तो यह है क‍ि अपने हक की मांग करने वाली सुहाग‍िन श‍िक्षाम‍ित्र बहनों को बाल तक मुंडाने पड़े, लेक‍िन इस सरकार की नींद नहीं टूटी। सरकार की कुंभकर्णी नींद तोड़ने के ल‍िए दो जनवरी को राजधानी में केजरीवाल गरजेंगे। वह मंच से युवाओं के मुद्दे उठाएंगे। बताएंगे क‍ि यूपी के युवाओं के ल‍िए आम आदमी पार्टी की क्‍या योजना है। हम सरकार में आएंगे तो युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के ल‍िए क्‍या कदम उठाएंगे, केजरीवाल इस बारे में भी व‍िस्‍तार से बात करेंगे। हमारे सभी रैली प्रभारी अपने तय क्षेत्रों के ज‍िलाध्‍यक्षों के साथ रैली को सफल बनाने की रणनीत‍ि बनाएंगे। देश में जारी केजरीवाल की लहर को देखते हुए इस रैली में  ऐत‍िहास‍िक भीड़ उमड़ने का अनुमान है।