अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस

101
अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति
अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति

बांदा। कार्यालय पुलिस अधीक्षक बांदा,मुख्यमंत्री उ0प्र0 की अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के क्रम में अपराधियों को संरक्षण व सहयोग देने वालों के घर अवैध निर्माण पर गरजा प्रशासन का बुल्डोजर ।माफिया मुख्तार अंसारी को लाजिस्टिक सपोर्ट व अन्य सहयोग देने वाले रफीकुस्समद और इख्तिखार अहमद के अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त । दोनों के घर से लाइसेंसी डबल बैरल गऩ व सीमा से अधिक कारतूस बरामद होने के संबंध में की जा रही जांच । रफीकुस्समद के घर से 07 लाख रुपये कैश बरामद।

READ MORE-भू माफिया को सिखाएं सबक-योगी

अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस


विवरण- मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन योगी आदित्यनाथ की अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के क्रम में अपराधियों को संरक्षण व सहयोग देने वाले 02 व्यक्तियों के घर अवैध निर्माण को बांदा पुलिस द्वारा ध्व्स्त कर दिया गया । माफिया मुख्तार अंसारी को जेल में रहने के दौरान उसे व उसके परिवारीजनों को लाजिस्टिक सपोर्ट, रहने व अन्य सहयोग प्रदान करने वाले 1. रफीकुस्समद पुत्र फकर्रुस्समद नि0 नीयर रफीक नर्सिंग होम अलींगज थाना कोतवाली नगर बांदा व 2. इख्तिखार अहमद पुत्र इम्तियाज अहमद नि0 जिला परिषद चौराहा थाना कोतवाली नगर बांदा के घर नक्शा पास न होने तथा शर्तों का उल्लंघन करने पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया ।

गौरतलब हो कि रफीकुस्समद माफिया मुख्तार अंसारी को लाजिस्टिक सपोर्ट व अन्य सुविधाएं देता था जबकि इख्तिखार अहमद उसके परिवारी जनों को रहने आदि की सुविधा देता था । रफीकुस्समद व इख्तिखार अहमद के घर से लाइसेंसी डबल बैरस गन व लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करते हुए सीमा से अधिक कारतूस बरामद हुए हैं जिसके संबंध में लाइसेंस के निरस्तीकरण हेतु भी रिपोर्ट भेजी जा रही है । रफीकुस्समद के घर से 07 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं जिसके संबंध में कार्यवाही हेतु आयकर विभाग से पत्राचार किया जा रहा है । बता दें की विगत दिनों भी बांदा पुलिस द्वारा अपराधियों के घर अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कई कार्यवाहियां की जा चुकी हैं । किसी भी प्रकार का अपराध करने व अपराधियों/माफियाओं का संरक्षण देने वालों पर इसी तरह की कड़ी कार्यवाही की जाती रहेगी । अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति