जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की दिलायी शपथ

147

लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती के अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की दिलायी शपथ।

प्रतापगढ़, लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को बढ़ावा देने के लिये जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज कैम्प कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुये कहा कि ष्ष्वे सब राष्ट्र की एकताए अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करें और अपने देश वासियों के बीच यहीं सन्देश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करें।

” मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ। “

लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की दूरदर्शिता एवं देश के लिये उनके द्वारा किये गये कार्यो व सहयोग को याद दिलाते हुये कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल जी का पूरा जीवन दर्शन हम सबके लिये प्रेरणास्रोत के रूप है जो सदैव अनुकरणीय है। उन्होने इस अवसर पर मौजूद अधिकारियोंध्कर्मचारियों का आवाहन करते हुये कहा कि वे सब राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की मजबूती के लिये अपना योगदान दें।

प्रारम्भ में जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार एवं अन्य अधिकारियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर मार्ल्यापण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेयए अपर जिलाधिकारी ;वि0ध्रा0द्ध शत्रोहन वैश्यए जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।