कृषक उत्पादक संगठन योजना के तहत किसानों को लाभान्वित करायें-जिलाधिकारी

92

कृषक उत्पादक संगठन का गठन एवं प्रोत्साहन सम्बन्धी जिला स्तरीय मानीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न।कृषक उत्पादक संगठन योजना के तहत किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करायें।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कैम्प कार्यालय के सभागार में भारत सरकार की ‘‘10000 कृषक उत्पादक संगठन का गठन’’ योजना के तहत कृषक उत्पादक संगठन का गठन एवं प्रोत्साहन से सम्बन्धित जिला स्तरीय मानीटरिंग समिति (डीएमसी) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की आय दुगुनी करने, निवेश तथा तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषक उत्पादक संगठन बनाये जाये जिनके माध्यम से वैज्ञानिक तरीके से खेती किये जाने को तथा उनके उत्पाद को विक्रय करने की सुविधा उपलब्ध करायी जाये।

कृषक उत्पादक संगठन के गठन हेतु प्रस्तावित कलस्टर आंवला, आम, सब्जी, गेहूॅ, सरसों, चना इत्यादि प्रोडक्ट को चयनित किया गया। किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) किसानों का एक ऐसा समूह होता है जो फसल उत्पादन के साथ-साथ कृषि से जुड़ी तमाम व्यावसायिक गतिविधियां चलाता है। ऐसे में कृषक उत्पादक संगठन से किसानों को न सिर्फ अपनी फसल बेचने की सुविधा मिलती है बल्कि कृषिक उपकरण के साथ-साथ खाद, बीज, उर्वरक जैसे तमाम उत्पाद भी अच्छी गुणवत्ता और उचित मूल्य में प्राप्त होता है।

योग का वैज्ञानिक आधार क्या है….?

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना के तहत किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित कराया जाये और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता कदापि न बरती जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, उप कृषि निदेशक डा0 रघुराज सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विजय प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित जिला उद्यान अधिकारी, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा, मत्स्य विभाग एवं चयनित सीबीबीओ उपस्थित थे।