अयोध्या में 6 जनवरी को होगा रोजगार मेला

80

अयोध्या – मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल के निर्देश पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के प्रयास से जनपद में रोजगार प्रदान करने हेतु आयोजित होगा रोजगार मेला। इस सम्बंध में जानकारी देते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या के तत्वावधान में दिनांक 6 जनवरी, 2021 को प्रातः 10ः00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी वेलस्पेन इण्डिया लिमिटेड, अंजर, जिला-कच्छ, गुजरात नामक कम्पनी जनपद अयोध्या में रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर, अयोध्या में टेªनी पद हेतु जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल एवं इण्टर पास तथा आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच है, प्रतिभाग कर सकते है।

आवेदक को अपनी यूजर आईडी के माध्यम से सेवायोजन विभाग के वेबपोर्टल sewayojan.up.nic.in  पर अपनी योग्यता के अनुरूप कम्पनी में आवेदन करना होगा। कम्पनी का विवरण सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध है। उपरोक्त के अतिरिक्त क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 12 जनवरी 2021 को प्रातः 10ः00 बजे से डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विवि, परिसर अयोध्या में एक बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

इस रोजगार मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियां भाग ले रही है। इस रोजगार मेले में हाईस्कूल से स्नातकोत्तर पास एवं आईटीआई डिप्लोमा तथा बीटेक पास अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है, भाग ले सकते है। इस रोजगार मेले में लगभग 3500 या इससे अधिक अभ्यर्थियों के उपस्थित होने की संभावना है। रोजगार मेले के सफल आयोजन हेतु एवं कोविड के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा सेवायोजन के अतिरिक्त जिला प्रशासन के अधिकारियों की डियुटी रोजगार मेले में व्यवस्था एवं आयोजन में लगायी गयी है।

जिसमें नगर मजिस्टेªट अयोध्या रोजगार मेले में आवश्यक व्यवस्था, क्षेत्राधिकारी नगर अयोध्या रोजगार मेले में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था करायेंगे, डीके सिंह संयुक्त निदेशक राजकीय आईटीआई अयोध्या रोजगार मेले में आये अतिथियों का स्वागत एवं आवश्यक व्यवस्था कराना, एके सिंह सहायक श्रमायुक्त अयोध्या रोजगार मेले में आये बेरोजगार अभ्यर्थियों के कार्यस्थल पर पंजीयन हेतु 2 कम्प्यूटर के साथ 2 भिज्ञ कम्प्यूटर आपरेटर के साथ व्यवस्था करायेंगे, के.के लाल प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई अयोध्या रोजगार मेले में आयी विभिन्न कम्पनियों से आये नियोजको के साथ अपने कर्मचारियों की डियुटी लगाना, अपर नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या रोजगार मेले में आये बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए पेयजल उपलब्ध कराना एवं कमरों की सेनेटाइज तथा सफाई कराना, डा.घनश्याम सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या रोजगार मेले में आये बेरोजगार अभ्यर्थियों के दृष्टिगत कोविड अन्तर्गत डाक्टरों की एक टीम गठित कर आयोजन स्थल पर डियुटी लगाना तथा डा.मुरलीधर सिंह उप सूचना निदेशक अयोध्या रोजगार मेले के प्रचार प्रसार हेतु विज्ञप्ति दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से जारी कराना में डियुटी लगायी है।