आई0जी0एम0एस0वाई0 हेतु 14 करोड़ 17 लाख 62 हजार रुपये स्वीकृत

115

लखनऊ – प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में इन्दिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना (आई0जी0एम0एस0वाई0) हेतु  14 करोड़ 17 लाख 62 हजार रुपये  की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध में बाल विकास एवं पुष्टाहार अनुभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।

जारी शासनादेश के अनुसार  वित्तीय वर्ष 2019-20 में केन्द्र प्रायोजित योजनायें, इन्दिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना (आई0जी0एम0एस0वाई)(के60/रा40-के+रा)” के सहायता अनुदान-सामान्य (गैर वेतन) में कुल धनराशि  1417.62 लाख रुपये  (रुपये चौदह करोड़ सत्रह लाख बासठ हजार) की धनराशि पुनर्विनियोजन के माध्यम से  शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन स्वीकृति प्रदान की गयी हैं। शासनादेश के अनुसार  स्वीकृत धनराशि का आहरण एवं व्यय आवश्यकतानुसार एवं नियमानुसार किया जायेगा। 

स्वीकृत धनराशि का व्यय केवल प्रश्रगत योजना पर ही. समय-समय पर भारत सरकारा राज्य सरकार के सुसंगत शासनादेशों द्वारा निर्धारित तत्सम्बन्धी मानकों/दिशा-निर्देशों तथा सुसंगत वित्तीय नियमों का अनुपालन करते हुए किया जायेगा और किसी भी दशा में स्वीकृत धनराशि से अधिक का व्यय नहीं किया जायेगा।