ईदुल अज़हा को लेकर शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न

199

  अनिल कुमार मिश्रा

अयोध्या, भेलसर मुस्लिम समुदाय के महत्वपूर्ण त्यौहार ईदुल अज़हा को शान्ति पूर्वक व सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर कोतवाली रुदौली में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार ने कहा कि बकरीद पर लोग घरों में नमाज पढ़े।कोरोना महामारी के चलते एक स्थान पर ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो।उन्होंने कहा कुर्बानी के त्यौहार में लोग सामूहिक कुर्बानी न करे।एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मस्जिद में शासन के निर्देश का पालन करते हुए गोल घेरे में नमाज पढ़ी जाएगी।एएसपी/सीओ निपुण अग्रवाल ने कहा कि कुर्बानी में सावधानी बरतें।कुर्बानी से आस पड़ोस के लोगो को परेशानी न हो।एसडीएम ने कहा कि किसी किस्म की समस्या होने पर तुरन्त बताए ताकि समय रहते निस्तारण किया जा सके।ईओ रणविजय सिंह ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र की मस्जिदों के आसपास साफ सफाई के लिए टीम बना दी गई है।एसडीओ विधुत राजेश सिंह ने कहा कि विधुत आपूर्ति निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप दी जाएगी।दरगाह शरीफ़ से ताल्लुक रखने वाले शाह मसूद हयात गजाली ने नगर क्षेत्र में घूमने वाले छुट्टा जानवरो को प्रतिबंधित करने की मांग की।बैठक में मौलाना अरशद कासमी,मौलाना अब्दुल मुस्तफ़ा,हाफिज कुर्बान,मौलाना अजीमुद्दीन,सै0 मोहतसिम इम्तियाज आदि मौजूद रहे।