किसान आंदोलन में शहीद किसानों के समर्थन में कैंडल मार्च

99

दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद किसानों के समर्थन में तारुन में किसान नेताओ ने निकाला कैंडल मार्च।


राम जनम यादव


अयोध्या – नव वर्ष की पूर्व संध्या पर किसान बिल के खिलाफ बुधवार की सायं दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद किसानों के समर्थन में हाथ मे जलती मोम बत्तियां लेकर तारुन बाजार में किसान नेताओ ने कैंडिल मार्च निकाला और ब्लाक मुख्यालय के शहीद स्मारक स्थल पर पहुँच मृत्यु किसानों की आत्मा की शांति को दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। तारुन बाजार के उत्तरी सिरे से गोसाईगंज तारुन मार्ग से किसान नेता मयाराम वर्मा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया।

कैंडल मार्च इलाक़ाई पुलिस की निगरानी में चल रहा था तो तारुन थाने पर मौजूद रहकर एसडीएम बीकापुर किसान नेताओ के कार्यक्रम पर अपनी नजर गड़ाये रहे।आंदोलन पूरी तरह गैर राजनीतिक बताया गया था। लेकिन आंदोलन की अगुवाई में शामिल किसान नेता मयाराम वर्मा के अलावा सीपीआई से शेख मोहम्मद इसहाक, बाबूराम यादव,अपनादल से राम कृपाल पटेल, अर्जक संघ से राम चन्दर वर्मा,राम तिलक वर्मा,पिंटू वर्मा, शेर बहादुर शेर सहित बिभिन्न दलों से जुड़े लोग शामिल रहे। कार्यक्रम समापन तक इलाक़ाई पुलिस मौके पर डटी रही।