छात्र व छात्राओं के साथ मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन

143

अयोध्या, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग आयोध्या द्वारा संचालित बेरोजगार युवक व युवतियों को ओ-लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु दो संस्थाओं एमके ग्रामोद्योग विकास एवं प्रशिक्षण समिति वजीरगंज जप्ती एवं बिट्स कंप्यूटर इंस्टीटयूट देवकाली अयोध्या में संचालित हो रही कक्षाओं में उपस्थित छात्र व छात्राओं के साथ मिशन शक्ति कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, साथ ही नवीन सत्र के प्रारंभ में उन्हें कंप्यूटर की उपयोगिता ओ-लेवल कोर्स की महत्ता से भी भली भांति परिचित कराया गया।

इस संबंध में छात्र व छात्राओं को प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की समस्या अथवा कठिनाई होने पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जय नाथ गुप्ता से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि एमके ग्रामोद्योग समिति में 32 युवक एवं 28 युवतियां और बिट्स कंप्यूटर इंस्टीटयूट मे 41 युवक एवं 19 युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, विभाग का उद्देश्य इन प्रशिक्षणार्थियों को ओ-लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसरों को बढ़ाकर इनको स्वाबलंबन की ओर अग्रसर कराना है।

साथ ही मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह के निर्देशन में विशेषकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 47 युवतियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, महिला सशक्तिकरण हेतु अन्य सभी विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराकर जागरूक किया जा रहा है जिससे कि अधिक से अधिक युवतियाॅ इन योजनाओं से लाभांवित हो सके।