जिलाधिकारी ने किया पोषण माह गतिविधियों का निरीक्षण

76

अयोध्या,   ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोेषण दिवस पर उपस्थित ए0एन0एम0 द्वारा अगवत कराया गया कि अभी तक लगभग 33 बच्चों का वजन, 29 बच्चों का टीकाकरण, 04 गर्भवती का स्वास्थ्य परीक्षण एवं 08 परिवारों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गयी थी।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आज पोषण माह में होने वाली गतिविधियों के अन्तर्गत विकास खण्ड सोहावल के रौनाही स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर होने वाले ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस का किया निरीक्षण।

वी0एच0एस0एन0डी0 के निरीक्षणोपरान्त जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोषण माह के कार्यक्रम के अन्तर्गत ही आंगनबाड़ी केन्द्र रौनाही में दीप प्रज्जवलन करते हुए  अनश 07 माह, आकृति 06 माह, एवं सार्थक 07 माह का खीर खिला कर अन्नप्राशन कराया गया।

     जिलाधिकारी ने शासन के मंशा के अनुरूप पोषण माह में अतिकुपोषित बच्चों के अभिभावको को गोवंश आश्रय स्थल से 10 गायों का वितरण करते हुए अभिभावकों को अवगत कराया गया कि गायों के भरण पोषण हेतु 900 रुपये प्रतिमाह पशु पालन विभाग से लाभार्थियों के खाते में भेजा जायेगा। इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद, मोनू कुमार, राजेन्द्र कुमार, आलोक, दिनेश, तसोनूरावत, जितेन्द्र कुमार, जमुना प्रसाद, अमित कुमार, मो0 तारिक को गाय प्रदान की गई।

    कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी श्री झा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी विकास सिंह को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतो के 0 से 06 वर्ष तक के समस्त बच्चों का स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए वजन, टीकाकरण, अनुपूरक पोषाहार आदि सुविधाए दिलाते हुए मातृ एवं बाल सुरक्षा कॉर्ड (एम0सी0पी0 कार्ड) प्रत्येक माह अद्यतन कराया जाय तथा जिन बच्चों का एम0सी0पी0 कार्ड न बना हो उनका तत्काल एम0सी0पी0 कार्ड बनवाना सुनिश्चित करायें ताकि बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण की सूक्ष्म तरीके से निगरानी हो सके और शासन के मंशानुरूप बच्चों के कुपोषण को दूर किया जा सकें।

        इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, प्रशिक्षु आई0ए0एस0/खण्ड विकास अधिकारी प्रशान्त नागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी विकास सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, बाल विकास परियोजना अधिकारी सोहावल सहित योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे।