त्रिस्तरीय पंचायत की नामावली का पुनरीक्षण

107

अयोध्या, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत की नामावली का पुनरीक्षण किया जाना है, इसमें समयबद्ध कार्यवाही करने हेतु उप जिलाधिकारीगण, अपर जिलाधिकारीगण, पंचायत आदि विभागो के अधिकारियो को निर्देश दिया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यक्रम की समय सारिणी निम्नवत है

किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन की कार्यवाही, बीएलओ एवं पर्यवेक्षक को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन उन्हें तत्सम्बन्धी जानकारी देना तथा स्टेशनरी आदि का विवरण, उपर्युक्त दोनो कार्यवाही पृथक-पृथक तथा समान्तरण चलेगी दिनांक 15 सितम्बर 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण करने की अवधि दिनांक 01 अक्टूबर 2020 से 12 नवम्बर 2020 तक। आनलाइन आवेदन की अवधि 01 अक्टूबर 2020 से 05 नवम्बर 2020 तक। आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रो की घर-घर जाकर जाॅच करने की अवधि 06 नवम्बर 2020 से 12 नवम्बर 2020 तक।  ड्राफ्ट नामावलियो की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना 13 नवम्बर 2020 से 05 दिसम्बर 2020 तक। ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 06 दिसम्बर 2020 तक। ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण 06 दिसम्बर 2020 से 12 दिसम्बर 2020 तक। दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना 06 दिसम्बर 2020 से 12 दिसम्बर 2020 तक। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 13 दिसम्बर 2020 से 19 दिसम्बर 2020 तक। दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूवियों की पाण्डुलियों की तैयारी तथा उन्हे मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 20 दिसम्बर 2020 से 28 दिसम्बर 2020 तक। निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन 29 दिसम्बर 2020 । तद्दानुसार संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिया गया है कि शासनादेश में दिये गये बिन्दुओ का अनुपालन सुनिश्चित कराये।