विष्वविद्यालयों/संस्थानों में कुल 621 पीपल पौधों का रोपण

97

लखनऊ, प्रभागीय वनाधिकारी, अवध वन प्रभाग, लखनऊ डा0 रवि कुमार सिंह ने बताया कि जनपद लखनऊ के अन्तर्गत 08 विष्वविद्यालयों/संस्थानों में कुल 621 पीपल पौधों का रोपण विष्वविद्यालय के कुलपतियों एवं संस्थानों के निदेषकों द्वारा वन विभाग के सहयोग से सम्पन्न कराया गया। लखनऊ विष्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय व डा0 रवि कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी (डी0एफ0ओ0) लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से विष्वविद्यालय के पुराने परिसर में पीपल के पौधों का रोपण कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया गया। लखनऊ विष्वविद्यालय में कुलपति व प्रभागीय वनाधिकारी (डी0एफ0ओ0) लखनऊ द्वारा षैक्षणिक संस्थाओं व विष्वविद्यालय परिसर को हरा-भरा व कार्बन न्यूट्रल बनाये जाने हेतु एक विस्तृत वृक्षारोपण पर चर्चा किया गया जिसके अन्तर्गत एवेन्यु प्लान्टेंषन, मियावाकी विधि से उगाये जाने वाले वन, सभी संकायों में इको-क्लबों की स्थापना पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।

विष्वविद्यालय स्तर पर वन विभाग के सहयोग से एक ग्रीन कोर कमेटी की स्थापना पर कुलपति द्वारा अनुमोदन दिया गया जिसमें विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, कुलसचिव व प्रभागीय वनाधिकारी, लखनऊ सह-अध्यक्ष के रूप में षामिल होंगे व विष्वविद्यालयों से सम्बन्धित विभिन्न जनपदों में स्थित समस्त महाविद्यालयों के द्वारा वार्शिक वृक्षारोपण व हरीतिमा वृद्धि, पर्यावरण संरक्षण आदि पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ विष्वविद्यालय में हेरिटेज-ट्री का चिन्हीकरण व वानिकी के वृहद प्रचार-प्रसार हेतु भी विस्तृत चर्चा की गयी। उक्त कार्यक्रम जनपद के समस्त विष्वविद्यलायों के कुलपतियों द्वारा आयोजित किया गया। विष्वविद्यालयवार रोपित किये गये पौधों का विवरण निम्न प्रकार हैः-
विष्वविद्यालय/संस्था का नाम- 1. डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विष्वविद्यालय लखनऊ, रोपित किये गये पौधों की संख्या-51, 2. भातखण्डे संगीत संस्थान सम-विष्वविद्यालय, लखनऊ-04, 3. डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ-50, 4. किंग जार्ज चिकित्सा विष्वविद्यालय, लखनऊ-5, 5. लखनऊ विष्वविद्यालय, लखनऊ-51, 6. संजय गाॅंधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ-100, 7. डा0 षकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विष्वविद्यालय, लखनऊ-60, 8. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिष्ती भाशा विष्वविद्यालय, लखनऊ-300।