न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज

104

तालाब में मिले बच्चे के शव मामले में न्यायालय के आदेश पर रुदौली पुलिस ने तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा किया दर्ज।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या, भेलसर रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मीनापुर गांव के 10 वर्षीय आशीर्वाद वर्मा का शव तालाब से बरामद होने के बाद उसके पिता ने कोतवाली रुदौली व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को शिकायती पत्र देकर तीन लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर पुत्र की हत्या करने व शव को तालाब में फेकने का आरोप लगाया था। उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर पिता ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई।मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय(कोर्ट)ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है।

रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मीनापुर फगौली गांव का है।जहां 13 सितंबर को सुबह 9 बजे घर से निकले अनिल वर्मा का 10 वर्षीय पुत्र आशीर्वाद वर्मा का शव शाम 3 बजे तालाब से बरामद हुआ था।परिजनों की रजामंदी के पश्चात शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था।घटना के दूसरे दिन मामले में नया मोड़ तब आ गया जब बालक के पिता अनिल वर्मा ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ अपने पुत्र को मारकर तालाब में फेंक देने का आरोप लगाते हुए रजिस्टर्ड डाक से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई थी और आरोप लगाया कि मछली मारने के विवाद में करन पुत्र रामप्रसाद,आकाश पुत्र रामभवन व ननके पुत्र गुड्डू ने उसके पुत्र आशीर्वाद को मार कर तालाब में फेंक दिया था।

घटना के बारे में सही जानकारी होने पर अनिल वर्मा ने चश्मदीद बच्चों के साथ कोतवाली रुदौली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन रुदौली पुलिस द्दारा कोई सुनवाई न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की।अनिल वर्मा कहीं से न्याय न मिलने से काफी निराश होकर म्रतक पुत्र आशीर्वाद को न्याय दिलाने के लिए पिता अनिल ने कोर्ट में अर्जी लगाई। न्यायालय ने मामले को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।इस सम्बंध में शुजागंज चौकी प्रभारी द्रिवेश द्विवेदी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।