पी0एम0एफ0एम0ई0- प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना

83

लखनऊ, जिला उद्यान अधिकारी, लखनऊ मीना देवी मौर्य ने बताया कि उ0प्र0 शासन के खाद्य प्रसंस्करण अनुभाग दिनांक-16.07.2020 के प्रस्तर-8 में केन्द्र पोषित ‘‘पी0एम0एफ0एम0ई0- प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना’’ के अन्तर्गत जिला/क्षेत्रीय स्तर पर लाभार्थियों को हैण्ड-होल्डिंग सहायता उपलब्ध कराने के लिए स्टेट नोडल एजेन्सी द्वारा जनपदीय रिसोर्स पर्सन नियुक्त किये गये हैं। जनपदीय रिसोर्स पर्सन के चयन हेतु निर्धारित योग्यता निम्नवत् है-

प्रतिष्ठित राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय/संस्थान से खाद्य प्रौद्योगिकी/खाद्य अभियंत्रण में डिप्लोमा/डिग्री, प्रौद्योगिकी उन्नयन, नये उत्पाद विकास, गुणवत्ता आश्वासन, खाद्य सुरक्षा प्रबन्धन के लिये खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को परामर्शी सेवाये प्रदान करने में 3-5 वर्ष का अनुभव, यदि खाद्य प्रौद्योगिकी में योग्य व्यक्ति उपलब्ध न हो तो, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, बैंकिंग, डीपीआर तैयार करने और प्रशिक्षण में अनुभव रखने वाले व्यक्ति लिये जा सकते हैं, रिसोर्स पर्सन्स व्यक्तिगम ईकाइयों और समूहों को डीपीआर तैयार करने के लिये, बैंक से ऋण लेने, एफ0एस0एस0ए0आई0 के खाद्य मानकों, उद्योग आधार, जी0एस0टी0 पंजीयन आदि आवश्यक पंजीकरण एवं लाइसेंस प्राप्त करने जैसे-हैण्ड-होल्डिंग सेवायें प्रदान करेंगे, प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध करायी गयी सहायता के आधार पर रिसोर्स पर्सन का भुगतान, बैंक से उसको ऋण की स्वीकृति के उपरान्त किया जायेगा।

प्रत्येक रिसोर्स पर्सन को रू0 20,000.00 प्रति बैंक ऋण स्वीकृति की दर से भुगतान किया जायेगा। स्वीकृति राशि के सापेक्ष 50% का भुगतान बैंक से ऋण की स्वीकृति के पश्चात् और शेष 50% राशि का भुगतान उद्योग को जी0एस0टी0 एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त होने तथा एफएसएसएआई मानकों के अनुपालन, परियोजना के कार्यान्वयन तथा प्रशिक्षण प्रदान करने के पश्चात् किया जायेगा, उन्होंने सूचित किया कि अतः जनपद-लखनऊ हेतु उपरिवर्णित अर्हता एवं अनुभव धारण करने वाले अभ्यर्थी अपना प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।