पोंजी कंपनी ने निवेशकों को लगाया 40 लाख का चूना

100

पोंजी कंपनी ने निवेशकों को लगाया 40 लाख का चूना,20 माह मे रकम दोगुना करने का निवेशकों को दिया था झांसा।

  • अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां

अयोध्या, भेलसर बीस माह में रकम दोगुना का प्रलोभन देकर पोंजी कम्पनी के कथित प्रमोटर ने मवई थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन निवेशकों को 40 लाख रुपए का चूना लगा दिया।ठगी का शिकार हुए निवेशकों को जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।इस मामले में ग्राम तालगांव निवासी व निवेशक कर्मेंद्र पांडेय ने मवई थाने में तहरीर देकर कम्पनी के प्रमोटर के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।

भुक्तभोगी कर्मेंद्र पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 नवम्बर 2018 को ग्राम कोकलत तिवारी पुरवा अछोरा थाना इनायत नगर निवासी चंद्रपाल तिवारी पुत्र देवता तिवारी उनके घर तालगांव आए और बताया की हमारी वेस्ट डिस्टीनेशन प्रा लि नाम से कम्पनी मथुरा व नोएडा में काफी समय से काम कर रही है।जिसमें पैसा निवेश करने पर आपका धन 20 माह में दूना हो जायेगा।साथ ही हर माह ब्याज कि रकम आपके खाते में ट्रांजेक्शन होती रहेगी।कम्पनी का सारा काम ऑनलाइन है।

उन्होंने बताया कि कम्पनी के कथित प्रमोटर के झांसे में आकर उन्होंने पत्नी ललिता पांडेय व पुत्र रवि प्रकाश के नाम पर प्रमोटर को एक लाख 40 हजार रुपया दे दिया।साथ ही गांव के प्रेमचन्द्र पांडेय उनकी पत्नी ममता पांडेय पुत्र पवन पांडेय रिश्तेदार महेश पांडेय व गांव के अन्य लोगों का लगभग 40 लाख रुपया जमा करा दिया।

भुक्त भोगियों ने बताया कि 27 मई 2019 तक कम्पनी द्वारा निवेशकों के खाते में ब्याज की रकम आती रही।उसके बाद से ब्याज की रकम भी बंद हो गई।इस बाबत जब कम्पनी के सीएमडी विकास शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारी दूसरी कम्पनी नोएडा खुली है।अब आप लोग इस कम्पनी में पैसा निवेश कीजिए।

निवेशकों को जब अपने ठगी होने का अहसास हुआ।तो वह लोग नोएडा स्थित उनके आफिस पहुंच गये और अपने जमा धन की मांग की तो उन्हें कम्पनी द्वारा फर्जी चेक दे दिया गया जो बैंक में बाउंस हो गया अब कम्पनी के कर्मियों का फोन नही लग रहा है।मवई के थाना प्रभारी राम किशन राना ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर सम्बन्धित थाने को भेजा जायेगा।