‘‘प्रथम आओ प्रथम पाओ’’ के सिद्धान्त पर योजना का लाभ-जिला उद्यान अधिकारी

78

लखनऊ, जिला उद्यान अधिकारी लखनऊ ने बताया कि राज्य आयुष मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में क्रियान्वयन हेतु जनपद लखनऊ को कुल 24 हे0 का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं जिसके अन्तर्गत अश्वगंधा, कालमेघ तथा सतावरी का 4-4 हे0, तुलसी 10 हे0 तथा घृतकुमार (एलोवेरा) 2 हे0 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। समस्त औषधीय पौधों मेें लागत का 30 प्रतिशत अनुदान देय है।

अश्वगंधा तथा कालमेघ की क्रमशः कुल लागत धनराशि रू0 30200.00-रू0  30200.00 का 30 प्रतिशत अधिकतम धनराशि रू0 9075.00 प्रति हे0, सतावरी की कुल लागत धनराशि रू0 75600.00 का 30 प्रतिशत अधिकतम धनराशि रू0 22687.50 प्रति हे0, तुलसी की कुल लागत धनराशि रू0 36300.00 का 30 प्रतिशत अधिकतम धनराशि रू0 10890.00 प्रति हे0,  तथा घृतकुमारी (एलोवेरा) की कुल लागत धनराशि रू0 51400.00 का 30 प्रतिशत अधिकतम धनराशि रू0 15427.50 प्रति हे0 की दर से अनुदान देय है।

 उन्होंने बताया कि इसी प्रकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत खरीफ कार्यक्रमों कें क्रियान्वयन हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के लक्ष्य प्राप्त हुये हैं जिसके अन्तर्गत नवीन उद्यान रोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत 70 हे0 में केला रोपण, 20 हे0 में आम रोपण, 5 हे0 में अमरूद रोपण, 5 हे0 में लीची रोपण तथा 5 हे0 में पपीता रोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

उक्त कार्यक्रमों में जो कृषक बन्धु इच्छुक हो वे विभाग की वेबसाइट www.upagriculture.com  पर अपना आनलाइन पंजीकरण कराकर ‘‘प्रथम आओ प्रथम पाओ’’ के सिद्धान्त पर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।