प्रशिक्षित पीआरडी जवानों का विकास खण्डों में पीआरडी संगठन के विभिन्न पदों पर होगा चयन

92



प्रशिक्षित पीआरडी जवानों का विकास खण्डों में पीआरडी संगठन के विभिन्न पदों पर होगा चयन,जनपद नामांकित प्रशिक्षित पीआरडी जवान तिथिवार अपने विकास खण्डों में उपस्थित रहकर चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो।



प्रतापगढ़, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में पीआरडी संगठन के रिक्त अवैतनिक पदाधिकारियों का चयन किया जाना है जिसमें प्रति विकास खण्ड ब्लाक कमाण्डर 01ए कम्पनी क्वार्टर मास्टर 01ए हवलदार मेजर 01 एवं प्लाटून लीडर 03 है। पीआरडी संगठन के अवैतनिक पदाधिकारियों का चयन सम्बन्धित विकास खण्ड के ऐसे प्रशिक्षित पीआरडी जवानों में से किया जायेगा जिनका नाम जनपदध्विभाग की वर्तमान नामांकन सूची में सम्मिलित है। पूर्णतया स्वस्थए अनुशासित विभागीय कार्योए कार्यक्रमों में सहयोग देने वाले पीआरडी जवानों को चयन में वरीयता दी जायेगी।

उन्होने बताया है कि विकास खण्ड शिवगढ़ एवं गौरा के पीआरडी जवान दिनांक 27 सितम्बर को चयन स्थल विकास खण्ड मुख्यालय शिवगढ़, विकास खण्ड आसपुर देवसरा, मंगरौरा, पट्टी,बाबा बेलखरनाथधाम के पीआरडी जवान दिनांक 04 अक्टूबर को चयन स्थल विकास खण्ड मुख्यालय पट्टी, विकास खण्ड कालाकांकरए बाबागंज, बिहार एवं कुण्डा के पीआरडी जवान दिनांक 10 अक्टूबर को चयन स्थल विकास खण्ड मुख्यालय कुण्डा विकास खण्ड लालगंज, सांगीपुरए लक्ष्मणपुरए रामपुर संग्रामगढ़ के पीआरडी जवान दिनांक 11 अक्टूबर को चयन स्थल विकास खण्ड मुख्यालय लालगंज तथा विकास खण्ड सण्ड़वा चन्द्रिका, मानधाता एवं सदर के पीआरडी जवान दिनांक 18 अक्टूबर को चयन स्थल विकास भवन मुख्यालय प्रतापगढ़ में उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो। सभी पीआरडी जवानों के चयन की प्रक्रिया पूर्वान्ह 10 बजे से प्रारम्भ होगी। पीआरडी जवान निर्धारित तिथि एवं समय पर बावर्दी अपने समस्त शैक्षिक एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों की मूल प्रतिलिपियों के उपस्थित होगें।