बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में वित्तीय साक्षरता एवं ऋण परामर्शदाता के रिक्त पद हेतु करें आवेदन

163

प्रतापगढ़, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निर्देशक अजय कुमार सिन्हा ने बताया है कि बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान ;ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानद्ध बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रयोजित एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नियंत्रित संस्था है। इसका कार्य बेरोजगार युवाओं को अल्पकालीन रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक प्रशिक्षण देना है ताकि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना रोजगार स्थापित करें एवं आत्मनिर्भर बनें। उन्होने बताया है कि बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में वित्तीय साक्षरता एवं ऋण परामर्शदाता का एक पद रिक्त है जिस हेतु अभ्यर्थी 25 नवम्बर तक आवेदन कर सकते है। इसकी पात्रता हेतु अभ्यर्थी अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारीए भूतपूर्व सैनिकए स्नातकध्स्नातकोत्तर होए कम्प्यूटर एवं बैकिंग की जानकारी रखता हो एवं ग्रामीण लोगों के बीच काम करने की लगन तथा प्रशिक्षण कार्य में रूचि रखता हो। यह पद कान्ट्रैक्ट पर है। इच्छुक लोग अपना आवेदन प्रमाण पत्र के साथ कार्यालय में जमा कर देंए विशेष जानकारी के लिये कार्यालय बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान रूपापुर रोडए सरोज चौराहा में सम्पर्क कर सकते है।