मिनी बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में दस की मौत

105

मुरादाबाद में बड़ा हादसा : मिनी बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में दस की मौत, 25 से ज्‍यादा घायल

मुरादाबाद । एक मिनी बस व ट्रक की आगरा हाईवे पर शनिवार को सुबह 9:30 बजे आमने-सामने टक्कर में  दस लोगों की मौत हो गई। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसएसपी प्रभाकर चौधरी समेत प्रशासन और पुलिस के आला अफसर मौके पर हैं। वहीं दूसरी ओर हादसे में 25 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इसमें से पांच की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। निजी बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी। हादसा मुरादाबाद आगरा हाईवे पर नानपुर गांव के सामने हुआ। मौके पर भारी भीड़ है। मोर्चरी और जिला अस्पताल पर शव की शिनाख्त में पुलिस जुटी है। मृतकों में से अधिकांश बिलारी थाना क्षेत्र के लोग बताए जा रहे हैं।


हादसे में अभी इन लोगों के घायल होने की म‍िली जानकारी
वीर सिंह 40 पुत्र सुरभि, चौधरपुर
हरिचंद 60 पुत्र सुम्मेरी, नगलिया जट
जरीफ अहमद 50 सागर हुसैन, सहसपुर
चांदी 55 पुत्र मुंशी, सहसपुर
इस्लाम पूत30 सूखा, सहसपुर
आकाश 21 पुत्र छत्रपाल, सहसपुर
अकबर अली 26 पुत्र मुनव्वर अली नूरूल्लाह, मुहल्ला कुंदरकी

मरने वालों की सूची, अभी इनकी ही श‍िनाख्‍त हो पाई है
1-कमरुद्दीन पुत्र रफीउद्दीन 36 निवासी जुम्मा ढकिया कुंदरकी
2-फिरोज पुत्र बब्बन 35 निवासी काली मस्जिद कुंदरकी
3-गुलाम मोहम्मद पुत्र मेंहदी हसन 30 निवासी टंकी के पास कुंदरकी
4-रिजवान पुत्र आशक हुसैन 35 निवासी कायस्थान मोहल्ला कुंदरकी
5-जितेंद्र पुत्र महेश, गोविंद नगर कटघर मुरादाबाद
बढ़ सकती है मरने वालों की संख्‍या
हादसे में 25 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में हादसे में जान गंवाने वालों की संख्‍या और बढ़ भी सकती है। हादसा कैसे और क‍िन हालात में हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही है। प्राथम‍िक जांच में यह बात सामने आ रही क‍ि कोहरे और ओवरटेक करने की वजह से ही यह हादसा हुआ। वहीं दूसरी ओर हादसे के बाद राहगीर और आसपास के लोगों ने खुलकर मदद की। इससे पुलिस और प्रशासन का काम आसान हो गया।