युवक के फांसी लगाने के मामले आया नया मोड़

99

युवक के फांसी लगाने के मामले आया नया मोड़,मृतक के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करने हेतु की आन लाइन शिकायत।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

भेलसर(अयोध्या), रुदौली कोतवाली क्षेत्र के नकछेदपुर गांव में बीस वर्षीय युवक के फांसी लगाने के मामले इस समय नया मोड़ आ गया जब मृतक के पिता ने शिकायती पत्र देकर उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई।

रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा नकछेदपुर निवासी शिवबख़्स वर्मा ने डीआईजी/एसएसपी को आनलाइन शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि 19 दिसम्बर को गांव निवासी अशोक कुमार से नाली खोदने को लेकर विवाद हुआ था जिसमें अशोक कुमार ने अपने रिश्तेदार सन्दीप पुत्र अज्ञात ग्राम गोपालपुर थाना कैंट व अन्य लोगों को बुला लिया और उसके पुत्र सोनू को भद्दी भद्दी गालियां और जान से मारने धमकी दी।पीड़ित का आरोप है कि उसके घर को रात्रि 9 बजे अशोक कुमार व उनके रिश्तेदाररों ने घेर लिया और काफी गालियां दीं।

20 दिसम्बर को प्रातः प्रार्थी की पुत्री रानू छत के ऊपर गई तो उसने देखा की उसका भाई सोनू छत के ऊपर कमरे में रस्सी के फंदे से बंधे हुक से लटकता देख कर रानू जोरजोर से चिल्लाने लगी।उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के गजराज पुत्र गया प्रसाद,रामकैलाश पुत्र राम अभिलाख,संतोष पुत्र रामतीरथ व मेरा पुत्र आदित्य आदि दौड़कर छतपर कमरे में गए और रस्सी को काटकर उसे उतारा लेकिन तबतक सोनू मर चुका था।

पीड़ित ने बताया कि मेरी व मेरे विरोधी की छत एक मे मिली हुई है।उसने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे विरोधी छत से आकर मेरे पुत्र सोनू को रस्सी से बांधकर हुक में लटकाकर मार दिया है तभी से आरोपी घर से फरार हो गए हैं।पीड़ित के मुताबिक उक्त घटना से सम्बंधित रिकार्डिंग भो मोबाइल में मौजूद है जिसमें आरोपी द्दारा सोनू को जान से मारने को कहा जा रहा है और इस घटना से सम्बंधित शिकायती पत्र रुदौली कोतवाली में दिया था लेकिन उस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।तब उसने डीआईजी/एसएसपी से इस घटना के आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।इस सम्बंध में कोतवाल आरके राना ने बताया कि अभी ऐसी कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर जांचोपरांत कार्यवाही की जायेगी।