राशन वितरण 31 जुलाई तक

103

खाद्य एवं रसद विभाग

1) COVID-19 की विषम परिस्थितियों को देखते हुए जुलाई माह में राशन वितरण 31 जुलाई तक होगा । वितरण में एक दिन इसलिए बढ़ाया गया ताकि कोई जरूरतमंद राशन से वंचित न रहे। 
2) दिनांक 21 जुलाई से 31 जुलाई तक माह के द्वितीय वितरण चक्र में आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत प्रवासी मज़दूरों को निशुल्क गेहूं एवं चावल ( 2Kg चावल एवं 3Kg गेहूं प्रति यूनिट एवं 1Kg चना प्रति परिवार) वितरण किया जा रहा है l
3) अब तक 287954 राशन ID बनाकर 629760 प्रवासी मज़दूरों को इस योजना में आच्छादित कर दो माह का निशुल्क राशन पहले ही दिया जा चुका है।
4) इस माह अब तक 5.77 लाख प्रवासियों को “आत्मनिर्भर भारत योजना” अंतर्गत और 3.34 करोड़ परिवारों के 14 करोड़ लोगों को “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना” के अंतर्गत राशन दिया जा चुका है।
5) मंडलायुक्त आज़मगढ़ द्वारा उपलब्ध कराई गई जाँच आख्या के आधार पर पदीय दायित्वों का निर्वहन सही से न करने के कारण DSO आज़मगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।