राष्ट्रीय मतदाता दिवस

105

अयोध्या – ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस अवसर पर दिनांक 25 जनवरी, 2021 को पूर्वान्ह 11-00 बजे राजकीय इण्टर कालेज में अनुज कुमार झा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प आर्पित किया और दीपदान किया गया जिसके पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक, अयोध्या द्वारा शिक्षा विभाग की ओर से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य राजस्व अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम दास गुप्ता उप जिलाधिकारी सदर ज्योति सिंह को अंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया गया ।

राजकीय इण्टर कालेज उपस्थित विश्वविद्यालय, इण्टर कालेज एवं दिव्याॅग जन जिनके द्वारा जनपद स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग किया गया, उनके सभी छात्र/छात्राओं एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों को मतदाता शपथ दिलायी गयी जिसे जूम ऐप के माध्यम से वर्चुअल सभी कार्यालयों, यथा पुलिस विभाग, कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, विकास भवन, नगर निगम, मण्डी समिति, महा प्रबन्धक उद्योग के माध्यम कारखाने एवं व्यापार मण्डल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा मदरसों को, जिला दिव्याॅग जन कल्याण सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा दिव्याॅग कालेेजों/स्कूलों को, डाॅ0राम मनोहर लोहिया द्वारा सभी जनपद के महाविद्यालय/शैक्षणिक संस्थानों को, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा इण्टर कालेजों को, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी जूनियर हाईस्कूलों को, सभी उप जिलाधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले 50-50 मतदान केन्दों को कनेक्ट किया गया, उपरोक्त आयोजित मतदाता शपथ की वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी कराते हुये उसकी वीडियोध्फोटो दिनांक 27 जनवरी, 2021 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराया जायेगा।

वर्चुअल मतदाता शपथ का संचालन ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, अयोध्या द्वारा किया गया और पर्यवेक्षण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अयोध्या द्वारा किया गया। मतदाता शपथ के पश्चात दिव्याॅग जनों में अरूण द्विवेदी एवं हर्षिता द्वारा, विश्वविद्यालय से अल्पना तिवारी, हिन्दी विभाग, दीपक चैरसिया, समाज कार्य विभाग, राजकीय बालिका से गीतिका श्रीवास्तव, कनौसा से श्रुतिका श्रीवास्तव, आकृति पाण्डेय एवं अन्शु तथा मोहम्मद हसनैन लेखपाल द्वारा मतदाता गीत प्रस्तुत किया गया। गीत के बाद नये मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित किया गया, उसके बाद जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुज कुमार झा द्वारा  अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी को अवगत कराया गया ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम सभी मतदाता बने, सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक है।

मताधिकार का महत्व और उसके प्रयोग के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई और यह कहा गया कि सभी छात्र-छात्राएं और उपस्थित जन अपने नाम निर्वाचक नामावली में अनिवार्य रूप से सम्मिलित करें और अपने मताधिकार का प्रयोग अच्छी सरकार बनाने के लिए अनिवार्य रूप से करें, इसके बाद जनपद स्तर पर विश्वविद्यालय, इण्टर कालेजों एवं दिव्याॅग जनों में आयोजित की गयी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं, निर्णायकों को, अन्य संगठनों को, जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को एवं प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र. के 5-5 ंबीएलओ को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा उपस्थित सभी को अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज ही दिनांक 25 जनवरी, 2021 को होने वाले ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आइडेन्टिटी कार्ड (म्.म्च्प्ब्) का शुभारम्भ किया गया।

यह ई-ईपिक, सामान्य ईपिक का पोर्टेबल डाक्यूमेन्ट फार्मेट (पी0डी0एफ) संस्करण है, जिसे प्रमाणित और सुरक्षित क्यू आर कोड रीडर एप्लिकेशन को उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। इसे मोबाइल पर अथवा कम्प्यूटर पर स्व-मुद्रण योग्य रुप में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे मतदाता अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकता है। डिजी लाॅेकर पर अपलोड कर सकता है या इसे प्रिन्ट करते हुए लैमिनेट भी कर सकता है। यह नये पंजीकृत हुए मतदाताओं को जारी किए गये पी0वी0सी0 ईपिक के अतिरिक्त है। इस सन्दर्भ में अवगत कराना है कि आयोग द्वारा इस ई-ईपिक के शुभारम्भ पर देशव्यापी जागरुकता अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। इस अभियान को आईटी डिवीजन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दो चरणों में विभाजित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गये कार्यक्रम को दो चरण में किया जायेगा, प्रथम चरण दिनांक 25 जनवरी से 31 जनवरी, 2021 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के दौरान यूनिक मोबाइल (यूनिक मोबाइल नम्बर का अर्थ केवल एक एप्लिकेशन हेतु दिया गया मोबाइल नम्बर है) के साथ नए पंजीकृत मतदाताओं पर को की सुविधा उपलब्ध होगी। द्वितीय चरण 01 फरवरी से सभी मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड किए जा सकेगें जिनका मोबाइल नम्बर ई-रोल में है, अन्यथा ई-केवाईसी के पश्चात् सम्बन्धित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकता है।वोटर जागरूकता सम्बन्धी संकल्प को मण्डलायुक्त कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में भी अधिकारी/कर्मचारियो को दिलाया गया। उक्त अवसर पर संबंधित कार्यालय के मुख्य/अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।