राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

99

लखनऊ – राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज दिनांक 23 जनवरी 2021 को ए पी जे अब्दुल कलाम सभागार, कलेक्ट्रेट, लखनऊ में  सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद ब्रजलाल द्वारा की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सांसद द्वारा अवगत कराया गया कि प्रति वर्ष हत्या आदि  आपराधिक घटनाओं में जितनी मृत्यु होती है, उससे लगभग तीन गुना मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं में प्रति वर्ष हो जाती है। विडंबना यह है कि मृतकों में अधिकांश 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु वर्ग के वे व्यक्ति होते हैं जो कि परिवार के कमाऊ सदस्य भी होते हैं और उनकी मृत्यु पूरे परिवार के लिए वज्रपात के समान होती है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व डी जी पी भी रहे हैं सांसद ने बताया कि मृत्यू का सबसे बड़ा कारण ओवरस्पीडिंग है। इसके अतिरिक्त वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, नशे में वाहन चलाना, गलत साइड में वाहन चलाना, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग न करना आदि भी दुर्घटनाओं के कारण हैं। इन कारणों पर अंकुश लगाने हेतु प्रचार प्रसार के अलावा प्रवर्तन कार्यवाही हेतु पुलिस एवं परिवहन विभाग को मा. सांसद महोदय द्वारा निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक स्पॉट पर रोड साइनेज , रम्बल स्ट्रिप, कैट्स आई आदि लगाने तथा आवश्यक इंजिनीरिंग संबंधी सुधार करने हेतु पी डब्लू डी व इन एच आई को भी निर्देशित किया। सांसद महोदय द्वारा उपस्थित सदस्यों को I & R A D  एप के बारे में जानकारी दी गई, जिसके माध्यम से भविष्य में पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा दुर्घटना के आंकड़ों का विश्लेषण कर उत्तरदायित्व निर्धारित किया जा सकेगा।बैठक में अपर जिलाधिकारी के पी सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संजय तिवारी, सिद्धार्थ यादव, अमित रंजन राय आदि उपस्थित रहे।