स्वतंत्रता दिवस-संकल्प दोहराने का समय:अनुज कुमार झा

102

अयोध्या, 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया ध्वजारोहण।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता पाने के लिए लाखों लोगों ने अपने व अपने परिवार के बारे में बिना कुछ सोचे हुए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया और अपना सब कुछ देकर आने वाली पीढ़ियों के लिए उन्होंने जो लड़ाई लड़ी व जो कुर्बानियां दी आज उन सबको याद करने का दिन है, उन सब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त करने का दिन है। हम सब लोंगों के लिए अवसर है कि उनके द्वारा जो आदर्श एवं मूल्य स्थापित किए गए हैं हम उन आदर्शों को ग्रहण करें और उन मूल्यों पर चलें।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार का यह राष्ट्रीय पर्व एक विशेष परिस्थिति में मनाया जा रहा है जिसकी किसी ने कभी कल्पना नहीं की थी एक ऐसी महामारी जिसने पूरे विश्व को ना सिर्फ प्रभावित किया बल्कि पूरे विश्व को एक नए सिरे जीवन जीने तथा अपने जीवन शैली को परिवर्तित करने हेतु प्रेरित किया है जिसने सारी प्राथमिकताओं को बदल दिया है कोविड-19 के काल ने इस बात को स्थापित किया कि सरकारी डॉक्टरों, स्वच्छता कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों, प्रशासन के कर्मियों, नगर निकाय व ग्राम पंचायत के कर्मियों ने हर प्रकार की सेवाओं से बढ़कर सेवा दी है। इन सभी का योगदान बहुत ही अप्रतिम योगदान है।

अनुज कुमार झा ने कहा कि आजादी के बाद सिर्फ ला ऑर्डर  या टैक्स कलेक्ट करना सरकार का प्रमुख कार्य नहीं रह गया बल्कि विकास को बढ़ावा देना और समाज कल्याण करना, हर व्यक्ति की चिंता करना आदि भी सरकार के सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में सुमार हो गए और इसमें हमारी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो गई वो आज भी हमारी महत्वपूर्ण भूमिका है हमको उसी रूप में उसको आगे बढ़ाना है। लोकतंत्र में हमारी जिम्मेदारी भारत के लोगों के प्रति है अतः जिन जनहित के कार्यों की जिम्मेदारी हमें सौंपी गई है उनका निर्वहन हम ठीक ढंग से करें और इस संकल्प को आज दोहराने का समय है।

भारत के आजाद होने से पहले ही हमारे पूर्वजों ने सोचा होगा कि हम अपने सपनों का भारत बनाएंगे आज भी हम सोचते हैं की हम एक विकासशील देश हैं और इसे हम एक विकसित देश बनाएंगे और हमारे बच्चे एक विकसित भारत में सांस लेंगे। सभी भारत वासियों यथा सभी नागरिकों, समाजसेवियों, सरकारी कर्मियों, जनप्रतिनिधि आदि सभी को मिलकर के विकसित भारत और अपने सपनों का भारत हमें बनाना है जो हम अपने बच्चों के लिए देखना चाहते हैं। हमारे सपनों का भारत का मॉडल अमेरिका का मॉडल, इंग्लैंड का मॉडल या किसी और का मॉडल नहीं है, हमने अपने भारत को इंग्लैंड या अमेरिका नहीं बनाना है हम पहले से ही इनसे ज्यादा अच्छे हैं। यहां की सहूलियतें और यहां पर प्रकृति ने जो वरदान हमारे देश को दिया है हमारी जो संस्कृति है वह पूरी दुनिया में नहीं पाई जाती है हमें इसी को और अच्छा बनाना है।  हमारे बीच की बुराइयों एवं कमियों को दूर करने में हम सभी लोगों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है।

अनुज कुमार झा ने आगे कहा कि अगली बार हम 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने वाले हैं जिसमें अभी 1 वर्ष का समय बाकी है 1 वर्ष के समय में हम सभी यह प्रण लें कि इस 1 वर्ष में अपना सर्वश्रेष्ठ दे करके हम जो बेहतर से बेहतर कार्य कर सकते हैं वह करेंगे। हम सब हम समाज के प्रति, सिस्टम के प्रति, लोगों के प्रति व एक दूसरे के प्रति जो सबसे अच्छा कर सकते हैं करें।
उन्होंने आगे कहा कि यह स्वतंत्रता दिवस हम बहुत ही कठिन परिस्थितियों में मना रहे हैं पूरी दुनिया कोविड-19 की वैश्विक महामारी से जूझ रही है हमारे देश ने विश्व के अन्य देशों  के मुकाबले ज्यादा अच्छे ढंग से संघर्ष किया है और बहुत सी जल्दी वह समय आने वाला है कि हम सभी इस वैश्विक महामारी पर विजय प्राप्त कर लेंगे। हमने जिस आत्मविश्वास के साथ विश्व के अन्य देशों के मुकाबलेध्विकसित देशों के मुकाबले ज्यादा अच्छे ढंग इस महामारी से मुकाबला किया है इसी आत्मविश्वास को हम सभी आगे ले जाएं। उन्होंने कहा कि इसी आत्मविश्वास के साथ अन्य क्षेत्रों में भी यदि हम कार्य करें तो निश्चित रूप से हम सबसे बेहतर कर सकते हैं तो निश्चित रूप से हमारे सपनों का भारत जरूर बनेगा।

अनुज कुमार झा, मुख्य राजस्व अधिकारी पीडी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ वैभव शर्मा सहित उपस्थित अधिकारियों द्वारा भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, शहीदों/स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों  को साल भेंट कर सम्मानित किया गया। तदोपरांत जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में मालश्री के पौधों का रोपण किया गया।उक्त कार्यों के उपरांत जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने साहबगंज की मलिन बस्ती चमर टोलिया का भ्रमण कर वहां पर स्वच्छता कार्यों का अवलोकन किया। उक्त कार्यक्रमों के पूर्व में जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी आवास पर भी ध्वजारोहण किया।

कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम व बचाव के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ संक्रमण से बचाव संबंधी  सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए पूरे जनपद में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव धूमधाम से मनाया गया।