स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ब्लॉकों में आयोजित होंगे लोन मेला

97

अयोध्या, स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 11 ब्लॉकों में आयोजित होंगे लोन मेला l जिसमें उद्योग विभाग द्वारा बैंकों के भेजे गए लोन पत्रावली के सापेक्ष ऋण प्रदान किए जाएंगेl उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि 17 दिसंबर को ब्लॉक सोहावल में ऋण मेले का आयोजन होगा जिसके नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी सोहावल होंग l इसी प्रकार 19 दिसंबर को ब्लॉक माया बाजार के नोडल जिला विकास अधिकारी होंगेl 22 दिसंबर को ब्लॉक मसौधा में आयोजित लोन मेले के नोडल अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी होंगे 24 दिसंबर को ब्लॉक पूराबाजार में आयोजित मेले के नोडल अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी होंगेl 29 दिसंबर को रुदौली में आयोजित लोन मेले के नोडल अधिकारी जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ,4 जनवरी को मिल्कीपुर में आयोजित मेले के जिला पंचायत राज अधिकारी, 7 जनवरी को अमानीगंज में लोन मेले के नोडल अधिकारी पीडी डीआरडीए ,12 जनवरी को ब्लॉक मवई में लोन मेले के नोडल अधिकारी उप श्रमआयुक्त, 15 जनवरी को ब्लॉक बीकापुर में आयोजित लोन मेले के नोडल अधिकारी उपायुक्त उद्योग, 18 जनवरी को ब्लॉक हरिंगटनगंज में आयोजित ऋण शिविर के नोडल अधिकारी सहायक निदेशक सेवायोजन तथा 21 जनवरी को ब्लॉक तारुन में आयोजित लोन मेले के नोडल अधिकारी उपआयुक्त मनरेगा होंगेl जिलाधिकारी ने आगे बताया कि यदि किन्ही कारणों निश्चित तिथि में कोई अवकाश घोषित होता है तो अगले कार्य दिवस पर संबंधित ब्लॉक पर लोन मेला का आयोजन किया जाएगाl उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 17 दिसंबर को सोहावल में लगने वाले ऋण शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा द्वारा किया जाएगा l इस संबंध में आदेश की प्रतियां सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधकों ,समस्त बैंक, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा ,जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, नाबार्ड, अयोध्या, संबंधित नोडल अधिकारी को भेज दिए गए हैं जिलाधिकारी ने कहा कि ऋण शिविरों को सफल बनाने के लिए उपायुक्त उद्योग, अग्रणी बैंक प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा को व्यापक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैंl स्वरोजगार से स्थानीय स्तर पर रोजगार उत्पन्न होने की अपार संभावना हैl