10 मिनट के अंदर पहुंची पीआरबी

105

जब पुलिस की परख के लिए सीओ ने छात्रा से कराई डायल 112 पर डेमो कॉल,10 मिनट के अंदर पहुंची पीआरबी।

विकास वीर यादव

अयोध्या/भेलसर – क्षेत्राधिकारी रूदौली डॉक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव ने विद्यालय की छात्रा से पुलिस की परख के लिए 112 नम्बर पर कॉल लगवाई और फिर 10 मिनट के अंदर पीआरबी संख्या 922 गंतव्य पर पहुंच गई जिसके बाद पीआरबी के जवानों की वहां मौजूद लोगों प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।

रूदौली सर्किल क्षेत्र के नरौली स्थित श्री कृष्ना आरटीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित कार्यक्रम मिशन शक्ति स्कूल संवाद का जहां बतौर अतिथि पहुंचे सीओ रूदौली डॉक्टर धर्मेन्द्र यादव विद्यालय के छात्र छात्राओं से संवाद कर रहे थे तभी उन्होंने विद्यालय की फार्मेसी की छात्रा निदा खान से पुलिस की परख के लिए डायल 112 पर फोन करवाया और आपातकाल सेवा के लिए पुलिस के सहयोग की मांग की।

इसके तुरंत बाद लगभग 10 मिनट के अंदर पुलिस की पीआरबी संख्या 922 की गाड़ी प्रांगड़ में मुस्तैदी के साथ पहुंच गई और कार्यवाही करने के लिए तैयार थी।जिसके बाद इसे डेमो कॉल बता कर रिपोर्ट सबमिट करवाई गई।पुलिस की इस कार्यशैली की लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की तथा धन्यवाद दिया।साथ ही क्षेत्राधिकारी रूदौली डॉक्टर धर्मेन्द्र यादव का भी कालेज की छात्र छात्राओं तथा अन्य लोगों ने आभार प्रकट किया।