25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

94

25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,एसओजी टीम अयोध्या थाना पटरंगा और थाना खंडासा पुलिस ने सयुक्त ऑपरेशन में बीती रात थाना पटरंगा के सीवन वाजिदपुर गाव के पास से किया ग्रिफ्तार,पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा

अयोध्या, भेलसर एसओजी टीम अयोध्या थाना पटरंगा और थाना खंडासा पुलिस ने सयुक्त ऑपरेशन में बीती रात थाना पटरंगा के सीवन वाजिदपुर गाव के निकट विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट की घटनाओं में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बदमाश के पास से पिस्टल 32 बोर,03 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस 32 बोर,सोनार से लूटा गया 40 ग्रा0 सोने के आभूषण जिसमे सिंगल कुण्डा लाकेट 6 अदद वजन 7 ग्राम 700 मि0ग्रा0,कान का झाला 11 जोडी वजन 17 ग्राम 200 मि0ग्रा0,ओम का लाकेट 7 अदद वजन 3 ग्राम 610 मि0ग्रा0,कान की बाली 7 जोडी वजन 6 ग्राम 330 मि0ग्रा,5 कील 02 नथिया वजन 2 ग्राम 300 मि0ग्रा0 और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।


सीओ डॉ0 धर्मेंद्र यादव ने बताया कि थाना खण्डासा व थाना इनायतनगर में हुई लूट की घटनाओं के में शामिल 25 हजार के इनामी अपराधी सिकन्दर गौतम के थाना पटरंगा क्षेत्र में होने की सूचना शुक्रवार को मिली थी।एसओजी प्रभारी अभिषेक सिंह,थाना प्रभारी पटरंगा संतोष कुमार सिंह,थाना प्रभारी खण्डासा की सयुक्त पुलिस टीम के सर्च अभियान के दौरान शनिवार को थाना पटरंगा के सीवन वाजिदपुर मोड़ पर 25 हजार रू के इनामियाॅ अपराधी सिकन्दर का पीछा कर सवा दो बजे पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया हैं।पुलिस मुठभेड़ में अपराधी सिकन्दर गौतम पुत्र हरीश नि0 सरेठी थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या कि पैर में गोली लगी है व पुलिस टीम के थाना पटरंगा से सिपाही राम किशुन यादव भी घायल हुए है।सीओ ने बतया कि सिकन्दर गौतम के पास से 32 बोर की एक पिस्टल व 02 अदद खोखा कारतूस 32 बोर एवं 03 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर,लूटा गया 40 ग्राम सोने के आभूषण व 01 अदद मोटरसाईकिल बरामद हुआ है।कहा कि पूछ-ताछ में पकड़े गये अपराधी सिकन्दर ने बताया सोनार व व्यापारी की दुकान व आवागमन के मार्ग की निगरानी करके दुकानदार के आने जाने के समय रास्ते में मौका मिलने पर गैंग के साथियों के साथ लगातार लूट की घटनायें की जा रही है।

सीओ ने बताया कि थाना इनायतनगर में 21 जुलाई व थाना खण्डासा में 27 अगस्त को सोनार से आभूषण के बैग को लूट की घटनायें की गयी है तथा 27 अगस्त को थाना क्षेत्र खण्डासा में सोनार को लूटते समय सोनार को तमन्चे की बट से घायल कर दिया गया था।हमारे द्वारा अचारी सगरा के पास एक सोनार को लूटने की भी योजना बनायी गयी थी। बताया कि लुटेरे बदमाश सिकन्दर के ऊपर मु0अ0सं0 475/2020 धारा-392 भादवि थाना इनायतनगर अयोध्या. मु0अ0सं0 351/2020 धारा 307/394 भादवि थाना खण्डासा अयोध्या, मु0अ0सं0 176/2020 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना पटरंगा अयोध्या, मु0अ0सं0 175/2020 धारा 307/41/411 भादवि थाना पटरंगा अयोध्या में कायम है।