राष्ट्रीय लोक अदालत में 38,964 वादों का हुआ निस्तारण

100

प्रतापगढ़। जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ और सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक संख्या में आपसी सुलह समझौते से मुकदमों का निस्तारण लोक अदालत में किया जाये जिससे अधिक से अधिक वादकारियों को लाभ मिल सके। कार्यक्रम का संचालन/संयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम दुबे ने किया। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिककारी उपस्थित रहे।


राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 38964 वादों का निस्तारण किया गया जिनमें 3424 फौजदारी वाद, 06 एन0आई0 एक्ट, 91 विद्युत वाद, 28 मोटर दुर्घटना वाद, 40 वैवाहिक वाद, 104 सिविल वाद, 07 वाद स्थायी लोक अदालत, 1410 बैंक ऋण, 34 बीएसएनएल वाद एवं कलेक्ट्रेट प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 33820 वादों का निस्तारण किया गया। फौजदारी वादों में 585470 रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति वादों में रूपये 14475500 का प्रतिकर दिलाया गया, उत्तराधिकार वादों में 26207282 रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया। बैंक वादों में 14000792 रूपये एवं बीएसएनएल वादों में 101902 रूपये का समझौता हुआ। इस लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयं सेवकों, मध्यस्थगण, कर्मचारीगण एवं बैंकों का सहयोग रहा।