एकीकृत आयुष चिकित्सा शिविर में 560 मरीज हुये लाभान्वित

161
एकीकृत आयुष चिकित्सा शिविर में 560 मरीज हुये लाभान्वित
एकीकृत आयुष चिकित्सा शिविर में 560 मरीज हुये लाभान्वित

आयुर्वेद दिवस पर एकीकृत आयुष चिकित्सा शिविर में 560 मरीज हुये लाभान्वित।

प्रतापगढ़। आठवें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन शहीद उद्यान पार्क में किया गया। एकीकृत शिविर में लोगों को आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी चिकित्सा विधि का लाभ मिला। शिविर का उद्घाटन करते हुये नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से योग दिवस की तरह आयुर्वेद दिवस भी विश्व स्तर पर मनाया जा रहा है। विडम्बना है कि लोग जल्द स्वस्थ होने के लिये एलोपैथ को वरीयता देते है लेकिन आयुर्वेदिक दवायें शरीर पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नही डालती और इनका प्रभाव भी जल्द होता है। उन्होने बताया कि नगर क्षेत्र में 50 शैय्या के आयुष चिकित्सालय की भूमि के लिये प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 दयाराम यादव ने बताया कि विभाग द्वारा पूरे जिले में, विद्यालयों में, गांवों में जाकर चिकित्साधिकारी छात्रों और किसानों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अवनीश पाण्डेय द्वारा लोगों को आयुर्वेदिक जीवनशैली अपनाते हुये दिनचर्या, ऋतुचर्या का पालन करने के साथ ही खान पान लेने की जानकारी दी गयी।
डा0 रंगनाथ शुक्ला द्वारा राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड द्वारा बतलाये गये औषधीय पौधों की खेती और जैविक कीट नाशकों के बारे में बताया गया। डा0 भरत नायक ने रसोई में मौजूद मसालांं और मोटे अनाज ज्वार, बाजरा, रागी के फायदे बताये। उन्होने कहा कि मोटे अनाज के सेवन से शुगर, ब्लड प्रेशर, गठिया सहित अनेक बीमारी से बचाव हो सकता है। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 ममता सचान ने कहा कि आयुर्वेद को जन जन तक पहुॅचाने के लिये जन भागीदारी के साथ जन आन्दोलन भी आवश्यक है। शिविर में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डा0 त्रिभुवन राम, डा0 रंगनाथ शुक्ल, डा0 शशेन्द्र सिंह, डा0 आकांक्षा पाण्डेय, डा0 ब्रहमानन्द, डा0 अवनीश पाण्डेय, होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 प्रवेश सिंह, यूनानी चिकित्साधिकारी डा0 तनवीर जहीर अंसारी द्वारा 560 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। रोगियों को निःशुल्क शुगर जांच भी किया गया। इस अवसर पर डा0 मकसूद अहमद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीपी सिंह, फार्मासिस्ट अशोक पाण्डेय, हरिश्चन्द्र प्रसाद, योग प्रशिक्षक राकेश कुशवाहा, शनि, विनोद मिश्र, सचिन श्रीवास्तव सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।